नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बैचर्स ऑफ फार्मेसी के सत्र 2021-2025 बैच के तीन विद्यार्थियों प्रियंका रॉय, दीपा सोनी और स्नेहा कुमारी का चयन अंतिम रूप से हुआ है। मेडिकल लैबोरेट्री और डायग्नोस्टिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी डॉ. रेड्डी ने अपने झारखंड स्थित विभिन्न शहरों की ईकाईयों के लिए इन विद्यार्थियों को रोजगार का प्रस्ताव दिया है। सभी चयनित विद्यार्थियों को 4.5 लाख के वार्षिक पैकेज पर डॉ. रेड्डी ने अपने संस्थान के साथ जोड़ा है। विद्यार्थियों को टेरेट्री मैनेजर के पद के लिए चयनित किया गया है।
इन विद्यार्थियों के अतिरिक्त भी विश्वविद्यालय के अन्य विभागों में भी निरंतर विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्लेसमेंट सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि *वर्त्तमान समय में रोजगार के क्षेत्र में बहुआयामी बदलाव हो रहे हैं। विद्यार्थियों को अपने स्किल सेट में तकनीक आधारित कौशलों को जोड़ना आवश्यक हो गया है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व मे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का संचार कौशल होना चाहिए। ग्लोबल विलेज के अवधारणा के कारण आज विद्यार्थियों को स्वयं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने के लिए तैयार करने की आवश्यकता है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय का प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल, इन्साइड-आउटसाइड लर्निग प्रोग्राम, मल्टी स्टेज इंटर्नशिप प्रोग्राम एवं अन्य आवश्यक गतिविधियों के माध्यम से वर्त्तमान समय की जरूरतों के लिए तैयार कर सकें।*
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा *विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमारे स्तर से विद्यार्थियों को हर संभव सहायता देने का प्रयास करते हैं जिससे की विद्यार्थियों का शैक्षणिक विकास निर्बाध रूप से पूर्ण हो सके। विद्यार्थियों को बड़े स्तर की कम्पनियों से रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त होना इस तथ्य को प्रमाणित करते हैं कि हम हमारे प्रयासों में सफल हो रहे हैं।*
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें