बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) केशव भारती की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना और 15वीं वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी BPO, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।बैठक में संबंधित कर्मियों को सभी योजनाओं के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान, पुलिया आदि की रिपोर्ट एवं अभिलेख शीघ्र जिला कार्यालय को भेजने को कहा गया।बैठक के दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें शामिल 300 जल सहियाओं को निर्देशित किया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, नाली जाम जैसी समस्याओं का समाधान श्रमदान के माध्यम से करें और जनता को इसके प्रति जागरूक करें।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे के समीप स्थित जिन पुलियों के जाम होने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी, उनकी विस्तृत रिपोर्ट दो दिनों के भीतर तैयार कर उपायुक्त और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भेजी जाए ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें