बहरागोड़ा प्रखंड के गुहियापाल गांव के समीप अवैध बालू भंडारण को लेकर
शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर
अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा एवं थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान लगभग 1600 सेफ्टी बालू जब्त किए गए.छापेमारी के बाद बहरागोड़ा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन बालू तस्करी की जड़ तक पहुँचने के लिए प्रयासरत है.
सूत्र के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय बालू माफिया सुवर्णरेखा नदी घाट से अवैध रूप से बालू निकाल कर उसे सरकारी ज़मीन पर जमा करते हैं. रात के अंधेरे में यह बालू बड़े वाहनों में लादकर जमशेदपुर और पश्चिम बंगाल तक भेजा जाता है.
एनजीटी की रोक के बाद भी नहीं थमा कारोबार यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा बालू उत्खनन पर सख्त रोक लगाई गई है. इसके बावजूद बालू माफिया प्रशासन और कानून की आँखों में धूल झोंकते हुए धड़ल्ले से अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें