खरसावां : खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस कंपटीशन के अंतर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रसंग कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक इको फ्रेंडली फैंसी ड्रेस और कक्षा 3 से 10 तक पारंपरिक परिधान पर आधारित था। कार्यकम का संचालन कक्षा के अनुसार किया गया जिसमें बच्चों ने रैंप वॉक कर अपने अपने पोशाक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन क्रियाकलाप प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया, वहीं कार्यक्रम का मूल्यांकन अतिथि के रूप में निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी और संयोजक अबरार कुरैशी ने किया। कार्यक्रम के होस्ट के रूप में अनिकेत नंदा और डी युक्ता ने काफी अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने छात्रों की हौसला अफजाई कर सबकी प्रशंसा की।
इसके साथ हिंदुस्तान ओलंपियाड में उत्तीर्ण छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और जिला टॉपर स्नेहा नन्दा और स्नेहा महतो को चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, रोशनी परवीन, जीशान अली, अबरार कुरैशी, तनुश्री विश्वकर्मा, कृष्ण चंद्र महतो, प्रिय रंजन उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें