बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जयपुरा गाँव के पास एक भव्य माँ रंकणि मंदिर का निर्माण कार्य विधिवत रूप से प्रारंभ हो चुका है। यह पहल मैत्री संगठन के सक्रिय सदस्य और समाजसेवी श्री पार्वती शंकर बटब्याल (सेवक बटब्याल) जी तथा उनके परिवार के सामूहिक प्रयासों और संकल्प का परिणाम है।
यह मंदिर श्री बटब्याल जी का एक दीर्घकालिक सपना था, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। उनके अनुसार, "जब मन में कुछ करने का पक्का इरादा हो, तो ईश्वर स्वयं रास्ते खोलते हैं। मंदिर निर्माण में धन की अपेक्षा जनआशीर्वाद ही सबसे बड़ा संबल होता है।"
मैत्री संगठन ने श्री सेवक बटब्याल जी के इस समर्पण और संघर्ष को नमन करते हुए यह भी प्रार्थना की है कि यह निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण हो तथा यह स्थल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बने, बल्कि आने वाले समय में संस्कार और शिक्षा का भी प्रेरणास्रोत बने।
हाल ही में मैत्री संगठन के संस्थापकगण श्री संदीप शाऊ, डॉ. सुमन घोष, पंकज पांडा, धर्मेंद्र शाऊ एवं अरिंदम महापात्र ने मंदिर स्थल पर पहुँचकर माँ रंकणि के दर्शन किए। उन्होंने इस कार्य को आत्मिक और ऐतिहासिक बताते हुए इसे "जनभावनाओं से जुड़ा अभियान" कहा और स्वयं को "भाग्यशाली साक्षी" बताया।
मैत्री संगठन सदैव इस पवित्र कार्य के साथ खड़ा है और यथासंभव सहयोग करता रहेगा।
शनिवार, 5 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-जयपुरा गाँव के पास भव्य माँ रंकणि मंदिर का निर्माण सेवक बटब्याल जी एवं परिवार की पहल पर साकार हो रहा वर्षों पुराना सपना......
बहरागोड़ा:-जयपुरा गाँव के पास भव्य माँ रंकणि मंदिर का निर्माण सेवक बटब्याल जी एवं परिवार की पहल पर साकार हो रहा वर्षों पुराना सपना......
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें