साहिबगंज: जिले के बरहरवा–बरहेट मुख्य मार्ग पर रांगा के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टेम्पू और टैंकर की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रांगा लाया गया, जहां समुचित इलाज और व्यवस्थाओं की कमी को लेकर परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही बरहेट, बरहरवा और रांगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रित करने के साथ-साथ घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है, वहीं मृतकों की पहचान की प्रक्रिया भी जारी है।











