गुड़ाबांदा संवाददाता
गुडाबांदा:-गुडाबांदा प्रखंड क्षेत्र के अंगरपारा पंचायत अंतर्गत ग्राम पुनासिया में आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को श्री हरिपद लोहार की माता के क्रियाक्रम के अवसर पर सामाजिक सहयोग किया गया। इस दौरान बहरागोड़ा के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड अध्यक्ष श्री असित मिश्र के सहयोग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
यह सहायता अंगरपारा पंचायत अध्यक्ष श्री तोड़ो किस्कू, उपाध्यक्ष श्री पुलक मुंडा एवं पुनासिया के हतु मुंडा श्री भुस्मा मुंडा के हाथों सौंपी गई। जनप्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।










