गुडाबांदा - उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के गुड़ाबांदा दौरे के बाद दिए - निर्देश पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने - मनरेगा व आवास टीम के साथ - फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत का दौरा कर चल रहे योजनाओं का - निरीक्षण किया। जहां बीडीओ ने माछभण्डार में चंपा धोरा, सींगों - सोरेन, मालती मुर्मू व सोना मुर्मू - तथा आसनबोनी में चंदना मुर्मू, - सोहागी लोहार, बेलूरानी लोहार, अस्तमी लोहार, दुली हांसदा,
रायमोनी माहली, कापरा मांडी व हीरा मांडी के अबुआ आवास निर्माण का निरीक्षण किया। कुछ लाभुकों का प्लिंथ लेवल तो कुछ का लिंटर का कार्य अधूरा है।
बीडीओ ने दूसरी किश्त प्राप्त लाभुकों को सात दिनों में कार्य शुरू करने को कहा, कार्य शुरू नहीं करने पर नोटिस जारी करने की चेतावनी दी। टीम में मनरेगा बीपीओ अभिषेक साहा, पीएम आवास के ब्लॉक कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र प्रसाद, पंचायत सचिव धनाई किस्कू के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। बीडीओ ने अन्य पंचायतों के सचिवों को भी आवास कार्य में तेजी लाने को कहा, नहीं तो लाभुक पर नोटिस तमिल करने को कहा गया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें