मुंबई : YRF स्पाई यूनिवर्स वालों ने Hrithik Roshan की War 2 पर बड़ा दांव खेला है। यह इस यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाल मचाने आ रहे है। जिसका रजनीकांत की ‘कुली’ से क्लैश होगा। यूं तो दोनों ही फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना है। इसी बीच ‘वॉर 2’ के साथ दूसरे एक्टर्स ने भी तगड़ी प्लानिंग कर ली है। कौन है ये फौजी, जो ऋतिक रोशन के साथ उसी दिन थिएटर्स में आ रहा है। दरअसल जब भी फिल्में रिलीज होती हैं, तो दूसरी पिक्चरों के मेकर्स भी अपनी प्लानिंग चालू कर देते हैं. ताकी अपनी फिल्मों के टीजर या ट्रेलर को रिलीज हो रही फिल्मों के साथ अटैच किया जा सके. थिएटर्स में जितने लोग आएंगे, उतने लोगों के सामने पहले ही वीडियो दिखाने से खास फायदा भी होता है. खासकर जब किसी बड़े एक्टर की फिल्म आ रही हो, तो कोशिश रहती हैं कि उस फिल्म के साथ टीजर-ट्रेलर को जोड़ दिया जाए. वॉर 2 के साथ किसका टीजर जुड़ा है।
‘वॉर 2’ के साथ आ रहा ये फौजी?
फरहान अख्तर इस वक्त अपनी फिल्म ‘120 बहादुर’ पर फोकस कर रहे हैं। जिनकी यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ही प्रोड्यूस कर रहा है. जो भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसों में से एक है. इस बैनर ने लगातार ऐसी हिट फिल्में दी हैं, जिसे दर्शकों ने भर-भरकर प्यार दिया है। अब बारी है-‘120 बहादुर’ की. नवंबर में आ रही फिल्म को लेकर अभी से बज क्रिएट करने की प्लानिंग चल रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, Excel Entertainment वाले फिल्म का टीजर अगस्त के पहले हफ्ते में लाने की प्लानिंग में है।
यह भी कहा जा रहा है कि, ‘120 बहादुर’ का टीजर लॉन्च बड़े लेवल पर किया जाने वाला है। जिसके प्रमोशन के लिए मुंबई में तगड़ी प्लानिंग की जा रही है। दरअसल एक एक्शन फिल्म है. जिसमें कई टॉप एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं। ‘फौजी’ पर बेस्ड इस फिल्म में वो मेजर Shaitan Singh Bhati का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं ‘120 बहादुर’ का टीजर 14 अगस्त, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की प्लानिंग है। जो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के साथ अटैच होगा. जिससे देश भर के मल्टीप्लेक्स में उन्हें मैसिव रीच मिलेगी।
ऋतिक के साथ मिलकर छापे 150 करोड़
दरअसल फरहान अख्तर और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ को काफी पसंद किया गया था। दोनों एक साथ नजर आए थे। इस पिक्चर ने 150 करोड़ से ज्यादा दुनियाभर से छापे थे। एक बार फिर साथ आने की प्लानिंग है, पर दूसरे अंदाज में।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें