Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 17 जुलाई 2025

JDU प्रखंड अध्यक्ष के पिता को गौशाला में घुसकर का’ट डाला


बिहार में अपराधियों का उत्पात एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। राजधानी पटना के पारस अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, रोहतास जिले के सासाराम में बेखौफ अपराधियों ने युवा जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के पिता पारसनाथ सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

गौशाला में हत्या, इलाके में सनसनी

घटना सासाराम के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत अमरा गांव की है। मृतक पारसनाथ सिंह ने दो महीने पहले गांव में एक गौशाला बनाई थी, जहां वे मवेशियों की देखरेख करते थे। इसके साथ ही वे समय मिलने पर ऑटो-रिक्शा भी चलाते थे। अज्ञात अपराधियों ने गौशाला में ही उनकी धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पारसनाथ सिंह के तीन बेटों में सबसे बड़े राकेश कुमार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हैं। हत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी बीवी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार पारसनाथ सिंह का कुछ लोगों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था, जिसे हत्या की संभावित वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। DSP वंदना मिश्रा स्वयं स्पॉट पर पहुंचीं और जांच शुरू की। उनके साथ फॉरेंसिक साइंस लेबल (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंची, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें