बिहार के पूर्णिया में पांच आदिवासियों की हत्या पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर झारखंड सरकार के मंत्री माननीय रामदास सोरेन जी, राजमहल लोकसभा सांसद विजय हाँसदा जी, झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा जी, साहेबगंज जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष संजीव शामू हेम्ब्रम जी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय गोश्वामी जी,जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी जी ने पूर्णिया जाकर पीड़ित परिवारों से शिष्टमंडल ने पूर्णिया पूर्व प्रखण्ड रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में मुलाकात की। साथ ही राहत सामग्री चावल, धोती साड़ी सहित सभी जरूरत का सामान भी प्रदान किया। वही पूरा गाँव डरा और सहमा हुआ, सभी पलायन करने हेतू विवस हैं। झारखण्ड सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ है।
वही झारखंड सरकार के माननीय मंत्री रामदास सोरेन जी व राजमहल लोकसभा सांसद माननीय विजय हाँसदा जी झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा जी ने कहा कि बिहार सरकार और पूर्णिया पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि बिहार सरकार की कानून व्यवस्था भाजपा ही चला रही है। इतनी नृशंस हत्या कभी नहीं हुई थी, जिसमें एक जगह मारा गया और दूसरे जगह जलाया गया और तीसरे जगह फेंका गया। आखिर पूर्णिया पुलिस क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी, बल्कि चार-पांच घंटे तक यह वारदात होती रही और बिहार पुलिस खासकर पूर्णिया पुलिस चुप बैठी रही। यह सुनियोजित साजिश के तहत हमारे आदिवासी लोगों की हत्त्या हुई है, पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें