पकिस्तान : बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का दावा है कि उसने कलात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया है। BLA ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान भी किया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाक सेना पर हमले के बाद बयान जारी किया है। उसने कहा, क्वेटा में बीएलए की स्पेशल यूनिट फतह स्क्वाड ने पाकिस्तानी जवानों को ले जा रही बस को आईईडी से निशाना बनाया है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने यह अपनी इकाई ज़ीराब के खुफिया इनपुट के बाद किया है। ज़ीराब पाक सेना को ले जा रही बस पर लगातार नजर बनाए हुए थी। बस कराची से क्वेटा जा रही थी।
गुरुवार, 17 जुलाई 2025
Home »
» 29 पाकिस्तानी सैनिक मरे, अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें