Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 30 मई 2025

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया गाँव में गाजे बाजे के साथ मनी दधि महोत्सव....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मानुषमुड़िया गांव में आयोजित हरिनाम संकीर्तन में शुक्रवार को दधि महोत्सव के साथ समापन किया गया। स्थानीय कीर्तन मंडली व बेंड बाजा के साथ दोपोहर को कीर्तन मंडप से पुजारी द्वारा दधि हंडी लेकर गांव का भ्रमण किया गया। फिर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए एक-एक घर में दधि हंडी को घुमाया गया। हंडी का शुद्ध पानी प्रत्येक घरों में और लोगों पर छिड़काव किया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त दधि हंडी का पानी छिड़काव करने से परिवार में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है एवं रोग का निवारण होता है। महिलाओं ने व्रत रखकर बारी बारी से पूजा किया। एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। इस अवसर पर भक्तों के बीच बतासा, चॉकलेट व मिठाइयां आदि का वितरण किया गया। दोपहर को हजारों भक्तों के बीच खिचड़ी का भोग वितरण किया गया। इसके बाद दधि हंडी को मंडप के चारों ओर पांच बार परिक्रमा कर कीर्तन का समापन किया गया।रात को पश्चिम बंगाल के मंगला मंडल के द्वारा लीला कीर्तन प्रस्तुत किया गया।इस कीर्तन को सफल बनाने के लिए अनेकों सदस्य सफल बनाने में जूटे हुए हैं.

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक..........

गुड़ाबांदा संवाददाता


गुड़ाबांदा थाना परिसर में गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि के साथ मिलन ई समारोह सह बकरीद के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित न की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राजीव कुमार ने किया। जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। बैठक में पुलिस जनता के बीच समन्वय को कैसे मजबूत किया जाए और सुरक्षा के लिए पुलिस को कैसे सहयोग करना है आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई। जनप्रतिनिधियों ने न - बताया कि किसी तरह की कोई हिंसा नहीं होती, सारे पर्व शांतिपूर्ण मनाया जाता रहा है। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक महीने के अंतिम सप्ताह में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के सामाजिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति होगी और समस्या को सुना जाएगा।

बहरागोड़ा:-स्वीकृत तीन अलग-अलग मार्केट कंपलेक्स 66 दुकान, मैरिज हॉल एवं दुकान तथा मार्केट कंपलेक्स 26 दुकान योजना का शिलान्यास..........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा के जिला परिषद डाक बांग्ला में राज्य सरकार से स्वीकृत तीन अलग-अलग मार्केट कंपलेक्स 66 दुकान, मैरिज हॉल एवं दुकान तथा मार्केट कंपलेक्स 26 दुकान योजना का शिलान्यास शुक्रवार को सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक समीर कुमार मोहंती ने स्थानीय लोगों से नारियल फोड़वाकर करवाया. तीनों योजना की लागत लगभग 11.90 करोड़ की है. जिसका एजेंसी जिला परिषद पूर्वी सिंहभूम है.मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, आशुतोष मिश्रा,जिला परिषद सदस्य भुपति नायक, जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,एई प्रताप मोहंती,दिनेश साव, कुमार गौरव पुष्टि,निर्मल दुबे, उप प्रमुख मुन्ना होता,मुखिया झुमा नायक,उप मुखिया विकाश मित्र,सुमन कल्याण मंडल,मिंटू पाल,रंजीत कुमार बाला,बाप्तु साव,नव कुंवर, गुरुचरण मांडी,परमेश्वर हेंब्रम, ज्योत्सनामयी बेरा,रासबिहारी साव,सुमित माईती आदि समेत कई उपस्थित थे.

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन*


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग द्वारा 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में प्रभात खबर के संपादक श्री संजय मिश्रा जी ने सभा का गौरव बढ़ाया साथ ही साथ सभा में अध्यक्ष के तौर पर कुलानुशासक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार साहु, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर तथा सी.वी. सी. डॉ. अन्नपूर्णा झा भी सम्मिलित थीं l कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रभात खबर के संपादक श्री संजय मिश्रा ने कहा – कि धीरे धीरे हमारे बीच से उर्दू और कई भाषाओं के अखबार लुप्त हो चुके हैं। हिन्दी भाषाओं के अखबार लुप्त होने के कगार पर हैं l इसके अस्तित्व को बचाए रखने की जिम्मेदारी आज के युवा पत्रकारों के ऊपर है और उनका दायित्व है कि हिंदी पत्रकारिता को बनाए रखे । भाषा की शुद्धिकरण पर ध्यान देना है।

वहीं हमारे समारोह के अध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु ने अपने वक्तव्य में कहा – “" उन्होंने अपने वक्तव्म में कहा कि आज की पत्रकारिता वैसी नहीं रही जैसी स्वतंत्रता संग्राम के समय थी, जब पत्रकार निडर होकर सच बोलते थे । आजादी के 75 साल बाद भी उस सपने को पूरी तरह साकार नहीं किया जा सका है । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खासकर पेड न्यूज , झूठी रिपोर्टिंग और प्रोपेगेंडा हावी हो गया है। एक सच्चे पत्रकार का काम है सच्चाई को उजागर करना ।
आगे नीचे पढ़ें:

Advertisement 



हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 28 एवं 29 मई को विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में कुल 56 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 28 मई को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं 29 मई को आशु (एक्सटेम्पोर) प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 30 मई को अतिथियों द्वारा किया गया। इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग की डॉ. पुष्पा कुमारी, वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉ. रुपाली पात्रा तथा वाणिज्य विभाग की डॉ. ग्लोरिया पूर्ति शामिल थीं। निर्णायकों द्वारा निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए विजेताओं का चयन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय था “विकसित भारत में हिंदी पत्रकारिता का योगदान”, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का विषय था “हिंदी पत्रकारिता का इतिहास” तथा आशू प्रतियोगिता के विषय भी हिंदी पत्रकारिता से संबंधित रहे, जो मौके पर घोषित किए गए। इन प्रतियोगिताओं ने छात्राओं की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति, शक्ति तथा तार्किक सोच को मंच प्रदान किया।प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं के नाम - निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी निशा, द्वितीय स्थान मनीषा मंडल, तृतीय स्थान अर्चना सरदार ने प्राप्त किया हैl पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नाजिया परवीन, द्वितीय स्थान स्वाति कुमारी, तृतीय स्थान शिवांगी कुमारी ने प्राप्त किया है l आशु प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रत्ना प्रिय मिश्रा, द्वितीय स्थान पे ईशा बाग तथा तृतीय स्थान पर नेहा कुमारी ने प्राप्त किया है l पत्रकारिता के आदर्शों को समझने, सामाजिक सरोकारों से जुड़ने तथा अभिव्यक्ति की शक्ति को अनुभव करने का एक अवसर था। इस आयोजन ने छात्राओं में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत की, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भावी पत्रकार के रूप में सोचने की प्रेरणा भी दी।

विपुला महतो नामक महिला से ₹50,000 की छिनतई


सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत कोलाबीरा टीओपी के बगल से विपुला महतो नामक महिला से ₹50,000 की छिनतई की घटना सामने आ रही है। कोलाबीरा बस्ती विपुल महतो आवास की पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया कोलाबीरा शाखा गई थी पूर्वाहन 11:15 बजे के आसपास विपुला पैसा निकालने के बाद पैदल घर जा रही थी। दुर्गा मंदिर के पास बरगद के पेड़ के नीचे खड़े एक बाइक पर सवार दो युवकों ने रुपए से भरे थैले को लेकर फरार हो गये। 
प्रत्यक्ष दर्शन ने बताया कि रुपए छिनने के बाद बाइक सवार अपराधी सरायकेला की ओर भागे हैं। पूरी मामला पुलिस टीओपी कोलाबीरा 200 फुट के दायरे में हुआ है। इसलिए इस मामले में पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।









जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा - नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का चुनाव अब और पेचीदा हो गया हैँ, इस मामले मे हो रहे विवाद के मद्देनज़र धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अब तक हुए तमाम चुनावी प्रक्रिया को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने निरस्त कर दिया हैँ, और नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ,

Video देखे नीचे :









 सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह ने इस बाबत कहा की साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी मे प्रस्तावित चुनाव पक्ष और विपक्ष के विवादों मे फंसा हैँ और मामला धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचा, और उन्ही के निर्देश के तहत अब चुनाव सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी संपन्न करवाएगी, उन्होंने कहा की पूर्व मे नामांकन की राशि 51 हजार तय की गई थी जो साधारण व्यक्ति देने मे सक्षम नहीं थे, अब नयी चुनाव कमिटी ने इसे घटाकर 3100 रूपए कर दी गई, अब सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा चयनित चुनाव कमिटी फिर से नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया आरम्भ कर रही हैँ और आगामी दिनों मे वोटर लिस्ट के प्रकाशन के उपरांत नयी तिथि मे निष्पक्ष चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा.