Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

इंडिगो के आसमान में इस रोज लौट सकती है रौनक

इंडिगो की करीब 1 हजार फ्लाइटें रद्द होने से देशभर के मुसाफिर एक झटके में ठहर सा गये। इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि “माफ कीजिये, हमने कोशिशें कीं, पर वे काफी नहीं रहीं। सिस्टम और शेड्यूल को रीबूट करना पड़ा। कल से उड़ानें धीरे-धीरे सामान्य होने लगेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 10–15 दिसंबर के बीच हालात पूरी तरह पटरी पर आ जायेंगे। DGCA के नये फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियम लागू होते ही इंडिगो के क्रू मैनेजमेंट में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने साफ कहा कि एयर इंडिया और स्पाइसजेट एडजस्ट कर गये, पर इंडिगो में मिसमैनेजमेंट हुआ। परिस्थिति संभले, इसलिये कुछ अस्थायी राहत दी है। दिल्ली एयरपोर्ट रातभर बेचैन रहा, अनाउंसमेंट गूंजते रहे, यात्री मोबाइल स्क्रीन पर बार-बार स्टेटस चेक करते रहे। एयरपोर्ट ने देर रात कहा, “इंडिगो की उड़ानें धीरे-धीरे फिर शुरू हो रही हैं। कृपया घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।” DGCA ने इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक कुछ आवश्यक FDTL नियमों में एक बार की छूट दी है। वहीं, 4 सदस्यीय हाई-लेवल समिति बनाई गई, जो 15 दिनों में बतायेगी कि आखिर इतनी बड़ी रुकावट क्यों आई। इंडिगो ने घोषणा की, सभी कैंसिल फ्लाइट के रिफंड ऑटोमैटिक भेजे जायेंगे।



गोरखपुर-मॉल में सेल्फी लेने में बिजी थी मां और मौसी, बेटा नीचे

UP : गोरखपुर के ओरियन मॉल की चहल-पहल के बीच एक मासूम की चीख ने पूरे मॉल का दिल दहला दिया। तीसरी मंजिल से 35 फीट नीचे 5 साल का आद्विक गिर गया। वहीं, देखते ही देखते फिल्म देखने आई एक खुशहाल शाम, भय और पछतावे में बदल गई। घटना उस समय हुई जब आद्विक की मां और मौसी सेल्फी और रील्स बनाने में मशगूल थीं। बस कुछ ही मिनट और बच्चा उनकी निगाह से ओझल हो गया। खेलते-खेलते वह एस्केलेटर के पास पहुंचा और ऊपर झांकते वक्त संतुलन बिगड़ गया। अगले ही पल झन्नाटेदार गिरावट, घबराहट की चीखें, चारों दिशाओं में अफरा-तफरी मच गई। मासूम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, पहले टिमोनियर, फिर शकुंतला और अंत में सिटी हॉस्पिटल। डॉक्टरों ने बताया कि हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हैं, लेकिन सिर पर कोई चोट नहीं, जिसने परिवार को थोड़ी राहत दी। पुलिस ने जब परिवार से बात की, तो पिता ने साफ कहा, गलती हमारी है, हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। उधर मां साक्षी बार-बार खुद को ही कोस रही हैं। कुछ चश्मदीदों के अनुसार, तीसरी मंजिल पर पहुंचते ही मां और मौसी ने फोन खोला, सेल्फी ली, फिर रील रिकॉर्ड करने लगीं। आद्विक पास में खेलता रहा और तभी यह बड़ा हादसा हो गया।



पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार की चुप्पी से बढ़ी अटकलें, संजय झा बोले–पार्टी चाहती है वे आगे आएं

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत के बाद अब JDU में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस पर बड़ा संकेत देते हुये कहा कि पार्टी उन्हें राजनीति में देखना चाहती है। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल पूछा, तो संजय झा ने कहा, “पार्टी के लोग, शुभचिंतक और कार्यकर्ता सभी चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर काम करें। हमारी भी इच्छा है। लेकिन पार्टी में कब आते हैं, यह निर्णय उन्हें ही लेना है।” इस दौरान निशांत झा के बगल में खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी। राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

निशांत केवल ये बोल

ज़्यादा जानें

KohramLive

kohramlive

कोहरामलाइव

Kohramlive

निशांत कुमार ने केवल बिहार की जनता और अपने पिता नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने पिताजी पर भरोसा जताया है। पहले भी उन्होंने वादे पूरे किये हैं और इस बार भी नौकरी–रोजगार से जुड़े वादे जरूर पूरा करेंगे।” शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेता एक साथ दिल्ली से लौटे। इसी दौरान संजय झा के बयान के बाद फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। निशांत की मुस्कुराहट ने भी सियासी संकेतों को और मजबूत कर दिया है।


निशांत की एंट्री पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

बिहार चुनाव 2025 के दौरान निशांत के पोस्टर पटना में लगे थे। वे कई बार नालंदा के दौरे पर भी गये। NDA के कई नेताओं ने समय-समय पर उनकी राजनीति में आने की वकालत की है। अब संजय झा के ताजा बयान के बाद यह सवाल और जोर पकड़ रहा है, क्या निशांत जल्द ही जेडीयू में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे? फिलहाल, सभी की निगाहें निशांत कुमार के अगले कदम पर टिकी हैं।

विशाखापत्तनम: दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 270 पर समेटा

विशाखापत्तनम के एसीए–वीडीसीए स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने आज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी का ऐसा आलाप छेड़ा कि विशाखापत्तनम की हवा तक ताल देने लगी। 89 गेंदों पर 106 रन, 8 चौके और 6 छक्के जड़े। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाये, मगर साझेदारी की डोर बार-बार टूटती रही। शुरुआती झटका तब लगा जब रिकेल्टन शून्य पर चलते बने। ब्रेट्सके (24), ब्रेविस (29) और मार्को यानसन (17) ने प्रयास तो किया, पर भारतीय आक्रमण की धार के आगे टिकना मुश्किल रहा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9.5 ओवर, 66 रन देकर 4 विकेट लिये। कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट, अर्शदीप सिंह 1 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट एवं हर्षित राणा ने 8 ओवर में सिर्फ 44 रन दिये। दक्षिण अफ्रीका 270 रन पर 47.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। भारत को 271 रन का टारगेट मिला है।





शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद की विशाल महासभा सम्पन्न

शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 06/12/2025 को विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई की ओर से आदित्यपुर पान दुकान चौक स्थित शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में एक विस्मरणीय विशाल महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने की।


कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बजरंगबली की भव्य आरती से हुई, जिसके पश्चात प्रसाद एवं भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर कार सेवकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का संचार हुआ।

महासभा में जिले के सभी सनातनी बंधु, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

इनमें प्रमुख रूप से - 

आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रौशन कुमार

गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई

बजरंग दल संयोजक शानू सिंह

गम्हरिया प्रखंड संयोजक आकाश दास

धनंजय स्वर्णकार, गौरव झा, मनीष कुमार, गौरव मिश्रा, रूपेश गोराई, उज्जवल चटर्जी  तथा अन्य अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति, उत्साह और एकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।




तुलसी भवन में साहित्यिक महक: ‘कथा मंजरी’ में कहानी पाठ और चार दिग्गजों की जयंती पर विशेष आयोजन

शनिवार, 6  दिसम्बर को सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "कथा मंजरी" सह हिन्दी के चार लोकप्रिय साहित्यकारों यशपाल, रघुवीर सहाय , इलाचंद्र जोशी एवं बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' की जयंती समारोह आयोजित की गई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष  रामनन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष  सुरेश चन्द्र झा ने की ।

दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना डाॅo वीणा पाण्डेय 'भारती' ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता ने दिया । तत्पश्चात यशपाल, रघुवीर सहाय , इलाचंद्र जोशी एवं बालकृष्ण शर्मा नवीन  का साहित्यिक जीवन परिचय क्रमश:  रीना सिन्हा, उपासना सिन्हा, बलविन्दर  सिंह तथा  वसंत  जमशेदपुरी  ने विस्तार से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति, तुलसी भवन  के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित' द्वारा दी गई ।

कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'कथा मंजरी'  के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 7 कहानियों के अलावा वसंत  जमशेदपुरी द्वारा एक समसामयिक गंभीर आलेख 'लोकार्पण  की बाढ और पाठकों का अभाव' का पाठ किया गया, इन सबकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त  राम नन्दन प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के दौरान की । जो इस प्रकार है --                     

क्रम         कथाकार                कहानी का शीर्षक

1) श्रीमती शक्ति श्रीवास्तव                   बेटी की मां

2) श्रीमती वीणा कुमारी नंदिनी              दिया  दुआ - स्नेह 

3) श्री सुरेश चन्द्र झा                              दुर्भाग्य 

4) श्रीमती रेखा सहाय                         हमसफर                                      

 5) श्रीमती उपासना सिन्हा                          रोटी 

6) श्रीमती रीना गुप्ता                               इंतजार 

7) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल             बुजुर्गो का अनुभव     

 इस अवसर पर मुख्य रुप से डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, सुरेश चन्द्र झा,  रीना सिन्हा सलोनी, वीणा कुमारी नंदिनी, उपासना सिन्हा, शक्ति श्रीवास्तव, रेखा सहाय, हरभजन सिंह  रहबर,  सुजय कुमार सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।




सरायकेला: छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा आपातकालीन बैठक हुआ समापन।

सरायकेला : छोटा गम्हरिया कुड़मी कला संस्कृति मन्च के द्वारा एक आपातकालीन बैठक बुलाया गया। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि, हर साल की भांति इस साल भी डहरे टुसू परब मनाया जाएगा।

गम्हरिया शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से साकची आमबागान मैदान तक।



जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ने वाली है। और 40 से ज्यादा DJ गाड़ी और ढोल , नगाड़ा गांव-गांव से आने वाला है।

बैठक में राज महतो, नरेश महतो, दिवाकर महतो, आस्तिक महतो, नारायण महतो, राहुल महतो, संजय महतो , राकेश रंजन महतो, सविता महतो, भोलू महतो, लालचंद महतो, सापू महतो, समेत कुड़मी समाज के लोग उपस्थित थे।








बहरागोड़ा:-आंग के चपेट पोर तीन बीघा धान की खेत राग......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा :बहरागोड़ा क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत गुरुरसाई गांव स्थित खलिहान में करीब तीन बीघा खेत का धान जलकर राग हो गयी. किसान उत्तम मंगल, गोदा कुमार और झटन आईच ने बताया कि धान कटनी कर धान खलिहान में रखे हुए थे. अचानक दोपहर में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपका खलिहान में आग लगा हुआ है. दौड़े-भागे खलिहान की ओर आए तो देखा कि धान धूं कर जल रहा है. इसके बाद शोर मचाया. शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बेकाबू आग़ के सामने किसी की एक नहीं चली. हालांकि तुरंत इसकी सूचना बाहरागोड़ा अग्निशमन यंत्र को दी गई. मौके पर अग्निशमन यंत्र की गाड़ी पहुंची लेकिन आग विकराल रूप रूप धारण कर लिए जाने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद शाम में आग़ पर काबू पाया गया लेकिन उक्त किसान का धान खेत में ही जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में किसान को लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सखी मंडलों को सिलाई मशीनों से मिली स्वरोजगार.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधायक समीर मोहंती ने JSLPS से जुड़ी 33 सखी मंडलों की दीदियों को सिलाई मशीनें वितरित कीं।इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार सृजन और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करना है।विधायक समीर मोहंती ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं अब सिर्फ गृहिणी नहीं, बल्कि परिवार की आय में सक्रिय भागीदार भी बन सकती हैं।कार्यक्रम में BDO केशव भारती, CO राजाराम सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने महिलाओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।सिलाई मशीनें पाकर दीदियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि अब वे स्थानीय बाजार में अपनी कारीगरी बेचकर परिवार का सहारा बन सकेंगी।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के पारुलिया गांव में बिजली का खंबा से गिरा युवक करेक्ट लगने पर ही युवक जख्मी बारीपदा रेफर....

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया गांव में बिजली का खंबा में बिजली का तार ठीक करने के समय वोउला निवासी बिजली मिस्त्री कृष्ण मुंडा को बिजली का झटका लगने पर नीचे गिर पड़े. आनन फानन में लोगों की भीड़ जुट गई. तुरंत 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया. लेकिन एंबुलेंस काफी देर तक नहीं पहुंचने पर. विधायक समीर महंती का एंबुलेंस पर घायल को बहरागोड़ा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उक्त व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए बारिपदा अस्पताल रेफर कर दिया.बताया गया की उक्त व्यक्ति बिजली मिस्त्री का काम करता है. बिना बिजली काटे बिजली के पुल पर क्यों चढ़ा यह जांच का विषय है. हालांकि पुलिस भी उक्त विषय को जांच कर रही है कि आखिर यह घटना कैसे घटी. सूचना पाकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सरायकेला : लोप्सो जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में हजारों लीटर स्प्रिट व अंग्रेजी शराब जब्त..

सरायकेला /शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम लोप्सो के जंगल में अवैध एवं नकली शराब निर्माण की पुष्टि हेतु विशेष छापामारी टीम गठित की गई. कुचाई थाना से रवाना हुई टीम जैसे ही चिन्हित स्थल पर पहुंची, वहां मौजूद 2 से 3 व्यक्ति पुलिस को देखते ही जंगल के अंदरूनी हिस्से में भाग निकले. सशस्त्र बल ने पीछा किया, परंतु घने जंगल का लाभ उठाकर वे फरार होने में सफल रहे.

मौके की तलाशी में प्लास्टिक बोतलों और जारों में भरा संदिग्ध लाल रंग का मादक तरल पदार्थ, आठ बड़े ड्रमों में संग्रहित स्प्रिट, तिरपाल, पैकिंग सामग्री तथा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद हुए. प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हुआ कि यहां बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी.

घटना के संबंध में कुचाई थाना कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम एवं 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को चिन्हित करते हुए अन्य संभावित स्थानों की भी जांच कर रही है.




बता दे बरामदगी की मात्रा से यह स्पष्ट है कि जंगल क्षेत्र में एक संगठित अवैध निर्माण इकाई संचालित थी, जिसे पुलिस ने इस अभियान में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. स्कॉर्पियो वाहन, 80 पेटियों से अधिक विदेशी शराब, 20–20 लीटर क्षमता वाले जारों में भरी अंग्रेजी शराब, 200 लीटर क्षमता के आठ ड्रमों में स्प्रिट, खाली बोतलों और ढक्कनों के बोरे, विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर, कार्टन बंडल और अन्य सामग्री जब्त की गई है. कुल बरामद शराब की मात्रा लगभग 1020 लीटर, जबकि स्प्रिट 1600 लीटर पाई गई है.

पूरे अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार सवैया ने किया, उनके साथ थाना प्रभारी पु०अ०नि० नरसिंह मुंडा, पु०अ०नि० सामंत कुमार दास तथा कुचाई थाना सैट–2 के सशस्त्र बल जवान शामिल थे. पुलिस ने बताया कि फरार व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान जारी है.









जमशेदपुर युवाओं के विदेश सपनों को दे रहे पंख स्काई वर्ल्ड कंसल्टेंसी में इंटरव्यू राउंड संपन्न

जमशेदपुर:  मानगो स्थित स्काई वर्ल्ड कंसल्टेंसी द्वारा शहर के युवाओं के विदेश जाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी पाने के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से आज विशेष इंटरव्यू सत्र आयोजित किया गया।

कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ पैनल ने विभिन्न तकनीकी और नॉन-टेक्निकल क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया। जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ, उनके पासपोर्ट जमा कर विदेश भेजने की औपचारिक प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई है।





कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि जमशेदपुर के प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर करियर अवसर दिलाने के लिए यह पहल जारी रहेगी। कार्यक्रम में युवाओं के उत्साह और भागीदारी ने आयोजन को सफल बनाया।

इस इंटरव्यू ड्राइव ने कई युवाओं के अंतरराष्ट्रीय करियर की राह को आज और भी आसान बना दिया।











चाईबासा: जीवन प्रमाण पत्र अपडेट के नाम पर 16.92 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, देवघर से एक आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा: जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के बहाने करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पुरती से 16 लाख 92 हजार रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और साइबर टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना देकर विवादित खातों को होल्ड करा दिया।

मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल और CCTV फुटेज का विश्लेषण किया। जांच में मिले सुरागों के आधार पर टीम ने देवघर जिले के रघुनाथपुर से 20 वर्षीय मो. सकीर असारी, पिता मो. जमशेद अंसारी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने ठगी में अपनी संलिप्तता कबूल की है। साथ ही उसने यह भी खुलासा किया कि इस मामले में अन्य साइबर अपराधी भी जुड़े हुए हैं।



पुलिस टीम ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।








चाईबासा: सेफरॉन होटल के बाहर से चोरी हुई बाइक-स्कूटी बरामद, तीन गिरफ्तार

चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सेफरॉन होटल के पार्किंग स्थल के बाहर से बीते 1 दिसंबर की रात दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी. घटना के बाद 2 दिसंबर को मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्कूल मैदान के पास से दो अपराधकर्मियों और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हवाई अड्डा रोड किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दो अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी दी है. पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा.





सरायकेला: उच्च विद्यालय धातकीडीह में कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग भी की गई

सरायकेला प्रखंड के उच्च विद्यालय धातकीडीह, सरायकेला में आमदा सी. एस.डब्ल्यू.सी लेप्रोसी सेंटर के सौजन्य से एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री निराकार प्रधान ने किया। जागरूकता कार्यक्रम में आमदा सी.एस.डब्लु.सी लेप्रोसी सेंटर के मेडिकल ऑफिसर डॉ. के.पी ओझा एवं उनके सहायिका नर्स सिस्टर ज्योति और साथी प्रधान स्टाफ उपस्थित हुए। 

सर्वप्रथम बच्चों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया गया। सभी बच्चों को कुष्ठ रोग क्या है? उसके क्या लक्षण होते हैं? उनको आप कैसे पहचान करेंगे एवं उनके उपचार और रोकथाम के विषय पर विस्तार पूर्वक अपने सेशन के दौरान बताया गया.

मेडिकल अफिसर डॉ. के पी ओझा जी ने काफी सरल तरीके से छात्र-छात्राओं को सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक बताएं एवं सभी छात्राओं का स्क्रीनिंग भी किया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्री नामक जीवाणु से होने वाला एक दीर्घकालिक संक्रामक रोग है, जो मुख्य रूप से त्वचा, परिधीय नसों, ऊपरी श्वसन पथ और आँखों को प्रभावित करता है, जिससे त्वचा पर धब्बे, सुन्नता और तंत्रिका क्षति होती है; समय पर इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है और विकलांगता से बचा जा सकता है, यह आसानी से नहीं फैलता और मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा इसका सफलतापूर्वक इलाज संभव है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर ये लक्षण दिखें तो आप चिकित्सक से मिले जैसे त्वचा पर हल्के रंग के धब्बे या गांठें (जो खुजली रहित हो सकती हैं). 

त्वचा में संवेदना का कम होना (सुन्नता). 

हाथों और पैरों की उंगलियों में कमजोरी, जिससे चोट लगने पर पता नहीं चलता और घाव हो सकते हैं. 

आंखों की रोशनी कम होना या अंधापन. 

नाक बंद रहना या खून बहना. 

मांसपेशियों में कमजोरी और चेहरे का विकृत होना आदि।

उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकलने वाले स्राव के लंबे समय तक सीधे संपर्क से फैलता है, लेकिन यह आसानी से नहीं फैलता और संक्रमण का खतरा कम होता है.


इसका इलाज मल्टी-ड्रग थेरेपी (MDT) द्वारा इलाज संभव है, जिसमें कई एंटीबायोटिक्स शामिल होती हैं.

इलाज 6 महीने से 12 महीने या उससे अधिक समय तक चल सकता है, और पूरा इलाज ज़रूरी है. आज हमारे समाज में कुष्ठ रोग से कलंक और भेदभाव जुड़ा है, लेकिन यह एक ठीक होने वाली बीमारी है और गलत धारणाओं के विपरीत, यह 'बुरे कर्मों' का फल नहीं है. 

समय पर इलाज से गंभीर विकलांगता से भी बचा जा सकता है. 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक निराकार प्रधान, सहायक शिक्षक दिनेश हो , नीलांचल हांसदा ,देवीदत्त प्रधान, सत्यजीत महतो, ज्योति भारती, सुभाष चंद्र महतो एवं काफी मात्रा में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।













चाईबासा: चलते-चलते सड़क पर गिरा व्यक्ति, मौत, मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रुगंटा हाई स्कूल मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह व्यक्ति बस स्टैंड से रुगंटा हाई स्कूल की ओर जा रहा था, तभी वह अचानक गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है। 






जमशेदपुर: केएसएमएस स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने हिंद आश्रम में सेवा भाव का परिचय दिया

जमशेदपुर: केएसएमएस की स्काउट्स एंड गाइड्स इकाई ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए हिंद आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों की सहायता के लिए एक विशेष दौरा किया। यह पहल विद्यालय के अध्यक्ष श्री के.पी.जी. नायर, प्रधानाचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला, उप-प्रधानाचार्या सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री रीना बनर्जी, श्री ए.एल. अब्राहम और रजिस्ट्रार सुश्री वृंदा सुरेश के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।




दौरान छात्रों ने 80 किलो आटा और सलीके से तैयार साड़ियाँ आश्रम को भेंट कीं, जिससे जरूरतमंदों के प्रति संवेदना और सहयोग का संदेश गया। इस सेवा यात्रा में गाइड कैप्टन ट्र. सुधा वर्मा और ट्र. अंजू गोपीनाथ छात्राओं के साथ रहीं और उन्हें प्रेरित करती रहीं।

विद्यालय ने इस पहल को सफल बनाने में योगदान देने वाले कक्षा 10 के शिक्षकों और अभिभावकों का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने आवश्यक वस्तुओं को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सेवा, समर्पण और संवेदना से भरा यह अभियान छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत करता है।













Breaking