Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

चाईबासा: जीवन प्रमाण पत्र अपडेट के नाम पर 16.92 लाख की साइबर ठगी का खुलासा, देवघर से एक आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा: जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के बहाने करलाजोड़ी निवासी परमेश्वर पुरती से 16 लाख 92 हजार रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और साइबर टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना देकर विवादित खातों को होल्ड करा दिया।

मामले की जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल और CCTV फुटेज का विश्लेषण किया। जांच में मिले सुरागों के आधार पर टीम ने देवघर जिले के रघुनाथपुर से 20 वर्षीय मो. सकीर असारी, पिता मो. जमशेद अंसारी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने ठगी में अपनी संलिप्तता कबूल की है। साथ ही उसने यह भी खुलासा किया कि इस मामले में अन्य साइबर अपराधी भी जुड़े हुए हैं।



पुलिस टीम ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking