Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

चाईबासा: सेफरॉन होटल के बाहर से चोरी हुई बाइक-स्कूटी बरामद, तीन गिरफ्तार

चाईबासा के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सेफरॉन होटल के पार्किंग स्थल के बाहर से बीते 1 दिसंबर की रात दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी की चोरी कर ली गई थी. घटना के बाद 2 दिसंबर को मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला स्कूल मैदान के पास से दो अपराधकर्मियों और एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हवाई अड्डा रोड किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दो अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी दी है. पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसडीपीओ बहामन टुटी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई की गई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा.





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking