शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 06/12/2025 को विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला इकाई की ओर से आदित्यपुर पान दुकान चौक स्थित शिव-हनुमान मंदिर प्रांगण में एक विस्मरणीय विशाल महासभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती और बजरंगबली की भव्य आरती से हुई, जिसके पश्चात प्रसाद एवं भोग वितरण किया गया। इस अवसर पर कार सेवकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का संचार हुआ।
महासभा में जिले के सभी सनातनी बंधु, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इनमें प्रमुख रूप से -
आदित्यपुर नगर अध्यक्ष रौशन कुमार
गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष सिंटू गोराई
बजरंग दल संयोजक शानू सिंह
गम्हरिया प्रखंड संयोजक आकाश दास
धनंजय स्वर्णकार, गौरव झा, मनीष कुमार, गौरव मिश्रा, रूपेश गोराई, उज्जवल चटर्जी तथा अन्य अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति, उत्साह और एकता का अद्भुत माहौल देखने को मिला।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें