Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

बहरागोड़ा:-आंग के चपेट पोर तीन बीघा धान की खेत राग......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा :बहरागोड़ा क्षेत्र के बरसोल थाना अंतर्गत गुरुरसाई गांव स्थित खलिहान में करीब तीन बीघा खेत का धान जलकर राग हो गयी. किसान उत्तम मंगल, गोदा कुमार और झटन आईच ने बताया कि धान कटनी कर धान खलिहान में रखे हुए थे. अचानक दोपहर में ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपका खलिहान में आग लगा हुआ है. दौड़े-भागे खलिहान की ओर आए तो देखा कि धान धूं कर जल रहा है. इसके बाद शोर मचाया. शोर मचाने पर ग्रामीण जुट गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन बेकाबू आग़ के सामने किसी की एक नहीं चली. हालांकि तुरंत इसकी सूचना बाहरागोड़ा अग्निशमन यंत्र को दी गई. मौके पर अग्निशमन यंत्र की गाड़ी पहुंची लेकिन आग विकराल रूप रूप धारण कर लिए जाने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद शाम में आग़ पर काबू पाया गया लेकिन उक्त किसान का धान खेत में ही जलकर राख हो गई. इस अगलगी की घटना में किसान को लगभग 50 हजार से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking