Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

पटना एयरपोर्ट पर निशांत कुमार की चुप्पी से बढ़ी अटकलें, संजय झा बोले–पार्टी चाहती है वे आगे आएं

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत के बाद अब JDU में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री को लेकर हलचल तेज हो गई है। JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने इस पर बड़ा संकेत देते हुये कहा कि पार्टी उन्हें राजनीति में देखना चाहती है। पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल पूछा, तो संजय झा ने कहा, “पार्टी के लोग, शुभचिंतक और कार्यकर्ता सभी चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर काम करें। हमारी भी इच्छा है। लेकिन पार्टी में कब आते हैं, यह निर्णय उन्हें ही लेना है।” इस दौरान निशांत झा के बगल में खड़े थे और मुस्कुरा रहे थे, लेकिन उन्होंने कोई सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी। राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

निशांत केवल ये बोल

ज़्यादा जानें

KohramLive

kohramlive

कोहरामलाइव

Kohramlive

निशांत कुमार ने केवल बिहार की जनता और अपने पिता नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे की बात दोहराई। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने पिताजी पर भरोसा जताया है। पहले भी उन्होंने वादे पूरे किये हैं और इस बार भी नौकरी–रोजगार से जुड़े वादे जरूर पूरा करेंगे।” शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेता एक साथ दिल्ली से लौटे। इसी दौरान संजय झा के बयान के बाद फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों पर है। निशांत की मुस्कुराहट ने भी सियासी संकेतों को और मजबूत कर दिया है।


निशांत की एंट्री पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

बिहार चुनाव 2025 के दौरान निशांत के पोस्टर पटना में लगे थे। वे कई बार नालंदा के दौरे पर भी गये। NDA के कई नेताओं ने समय-समय पर उनकी राजनीति में आने की वकालत की है। अब संजय झा के ताजा बयान के बाद यह सवाल और जोर पकड़ रहा है, क्या निशांत जल्द ही जेडीयू में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में कदम रखेंगे? फिलहाल, सभी की निगाहें निशांत कुमार के अगले कदम पर टिकी हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking