Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 1 दिसंबर 2025
गुड़ाबांदा:-विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 10 लाभुकों को कराया गृहप्रवेश......
बहरागोड़ा:-जामवनी गांव में अबुआ आवास योजना के तहत बने घरों का लाभुकों को गृह प्रवेश............
बहरागोड़ा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को विश्व एड्स दिवस पालन..............
जमशेदपुर:-जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में नियम 377 के तहत बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति का मामला उठाया गया.............
सरायकेला : राम बाबा आश्रम में पुर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय गीता यज्ञ समापन।
सरायकेला : गम्हरिया प्रखंड के विजय ग्राम स्थित राम बाबा आश्रम में तीन दिवसीय वार्षिक गीता जयंती यज्ञ समारोह का समापन हुआ। शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय वार्षिक गीता जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। गीता जयंती समारोह सह यज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ होते ही आश्रम में श्रद्धालुओं के आने का तांता लग रहा।तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह के दौरान तीन दिनों तक स्थानीय एवं दूरदराज के लाखों श्रद्धालुओं का तांता लग रहा जो आश्रम में आकर राम बाबा की समाधि में माथा टेकते हुए यज्ञ के हवन कुंड का दर्शन कर आश्रम की ओर से वितरण किया जा रहे महाप्रसाद ग्रहण किये। गीता जयंती के मौके पर तीन दिनों तक अखंड गीता पाठ यज्ञ किया गया और गीता पाठ की ध्वनि से पूरे क्षेत्र गीतामय में हो गया। इस दौरान तीन दिनों तक आश्रम में भंडार का आयोजन कर महा प्रसाद का वितरण किया गया। झारखंड पूर्व मुख्यमंत्री एवं भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज गीता जयंती के अवसर पर राम बाबा आश्रम माथा टिकते हुए आशीर्वाद लिए। उन्होंने कहा कि राम बाबा आश्रम में पिछले कई वर्षों से गीता यज्ञ के उत्सव में इस क्षेत्र के समस्त नागरिकों के द्वारा आयोजन होता है।राम बाबा के पिछले कई वर्षों से गीता यज्ञ में हमेशा से आत्मीय संबंध के शक्ति को समझ मिला है। गीता के उपदेश को समझना सबका होना चाहिए है। हमें पुर्णाहुति को आने का मौका मिला, जो गीता यज्ञ में शामिल हुआ हूं।
रविवार को मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत यज्ञ कुंड में आश्रम के संचालक बाबा मृत्युंजय ब्रह्मचारी की अगुवाई में विश्व शांति एवं विश्व कल्याण की मंगल कामना के साथ हवन करते हुए पूर्णाहुति दी गई। पुर्णाहुति के मंत्र उच्चारण से पूरे क्षेत्र यज्ञमय में हो गया।ओम नमो नारायण और ओम नमो भगवते वासुदेवाय के जय घोष के साथ तीन दिवसीय गीता जयंती यज्ञ समारोह का समापन हुआ।
खरसावां के गोपालपुर में 29वीं तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 56 टीमों की रोमांचक भागीदारी
खरसावां प्रखंड गोपालपुर में 29वा वार्षिक तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गोपालपुर और चाचा गांव के बीच हुआ। उद्घाटन आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, समिति के संरक्षक चिंतामणि महतो, कांग्रेस नेता जग बंधु महतो संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की, ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान ने कहा कि सभी खिलाड़ी फुटबॉल को अनुशासन से खेलें और अपने जीवन में अनुशासन उतारने की कोशिश करें। खेल को खेल भावना से खेलें। इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 56 टीमें भाग ले रही है उद्घाटन मैच में काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
पटना: 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से, टैबलेट और डिजिटल सिस्टम से चलेगा सदन
पटना : 18वीं बिहार विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है, जो 5 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 3 दिसंबर को राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि 4 दिसंबर को उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 5 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पर विचार किया जाएगा।
चुनाव के बाद पहली बार नए विधायक विधानसभा पहुंचे हैं, इसलिए भवन और परिसर को विशेष रूप से सजाया गया है। पूरे परिसर में रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं और लॉन को नया रूप दिया गया है। यहां कोलकाता से लाई गई मैक्सिकन घास बिछाई गई है, जिसके लिए पुरानी मिट्टी हटाकर गंगा किनारे से नई मिट्टी फैलाई गई। इससे विधानसभा का माहौल और आकर्षक और व्यवस्थित दिख रहा है।
इस बार विधानसभा का सबसे बड़ा बदलाव है कि यह पूरी तरह पेपरलेस हो गई है। हर विधायक की सीट पर सैमसंग के टैबलेट लगाए गए हैं। अब सवाल पूछने से लेकर जवाब देने तक पूरा काम डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से होगा। NeVA ऐप की मदद से विधायक अपने सवाल ऑनलाइन भेज सकेंगे, जबकि मंत्री और स्पीकर टैबलेट का इस्तेमाल करके ही कार्यवाही संचालित करेंगे। सदन में नए सेंसर वाले माइक्रोफोन लगाए गए हैं, जो विधायक के बैठने के स्थान के हिसाब से अपने आप चालू और बंद हो जाएंगे।
सदन में छह बड़े टीवी स्क्रीन, नए हेडसेट, डिजिटल डिस्प्ले और हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा भी मौजूद है। सीटों के गद्दे बदले गए हैं, कारपेट नया लगाया गया है और सदन में विदेशी मार्बल की सजावट भी की गई है। हालांकि, कोने की कुछ सीटों पर टैबलेट लगाने की जगह नहीं होने की वजह से लगभग 16–17 विधायकों को बगल वाले सदस्य का टैबलेट इस्तेमाल करना पड़ेगा।
नई व्यवस्था से विधायकों और सचिवालय कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। अब फाइलों और लंबी कागज की चिट्ठियों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। कर्मचारी बताते हैं कि पहले 40–50 फीट लंबे कागज पर काम करना पड़ता था, जिससे उंगलियों पर तकलीफ होती थी, लेकिन अब सब कुछ डिजिटल और आसान हो गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में 800 जवान तैनात किए गए हैं। सभी गाड़ियों और सामान की तलाशी डॉग स्क्वायड और मशीनों के माध्यम से की जाएगी। 1 से 5 दिसंबर तक विधानसभा क्षेत्र में धारा 163 लागू रहेगी। इसके तहत किसी भी तरह की भीड़, जुलूस, नारेबाजी या हथियार ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। धरना-प्रदर्शन केवल गर्दनीबाग के निर्धारित स्थल पर ही किए जा सकेंगे।
राँची: झारखंड के सभी 48 नगर निकायों में एकसाथ चुनाव, फरवरी में हो सकती है वोटिंग
राँची : झारखंड में सभी 48 नगर निकायों के चुनाव अब एक ही चरण में करवाए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने कहा है कि पहले वार्डों का आरक्षण तय कर सूची तैयार की जाएगी, जिसे अनुमोदन के बाद सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद ही नगर पंचायत, नगर परिषद और नगर निगम के मेयर पदों का आरक्षण घोषित किया जाएगा।
नए फॉर्मूले के अनुसार वार्ड पार्षदों के लिए चक्रीय आरक्षण फिर से लागू होगा, लेकिन नगर निगम के मेयर और अन्य अध्यक्ष पदों से यह व्यवस्था हटा दी गई है। आरक्षण के क्रम में पहले एसटी, फिर एससी, उसके बाद बीसी-1 और बीसी-2 को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकतम 50% आरक्षण सीमा के कारण नौ नगर निगमों में से केवल चार नगर निगम के मेयर पद आरक्षित होंगे। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, रांची और आदित्यपुर का मेयर पद अनुसूचित जनजाति के लिए, गिरिडीह का मेयर पद अनुसूचित जाति के लिए और हजारीबाग का मेयर पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। जबकि देवघर, धनबाद, चास, मेदिनीनगर और मानगो का मेयर पद अनारक्षित रहेगा।
निर्वाचन आयोग ने जिलों को मतदाता सूची की समीक्षा, मतदान केंद्रों की योजना और बूथ स्तर की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, नामांकन प्रक्रिया, प्रत्याशियों की योग्यता-अयोग्यता, चुनाव आचार संहिता, खर्च सीमा और जरूरी प्रमाण पत्रों से संबंधित जानकारी भी भेजी गई है। नियम के अनुसार किसी वार्ड में एससी, एसटी या ओबीसी की आबादी 1% से कम होने पर वहां आरक्षण लागू नहीं होगा।
मतदान कर्मियों के डेटा अपडेट करने, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान करने और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया गया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने की तैयारी की गई है, ताकि लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें।
राज्य निर्वाचन आयोग वार्ड और मेयर पदों का आरक्षण जारी होने के बाद ही निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। अनुमान है कि यह जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। आयोग ने हाईकोर्ट को बताया कि आठ सप्ताह में चुनाव की तैयारियां पूरी कर दी जाएंगी और 45 दिनों के भीतर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
नयी दिल्ली: 'LPG से लेकर पेंशन तक', आज से बदल गए ये नियम, सीधा पॉकेट पर करेंगे असर
नयी दिल्ली : 1 दिसंबर से देश भर में कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब, बैंकिंग, गाड़ियों, गैस सिलेंडर, और डिजिटल सेवाओं पर पड़ेगा।
महीने की शुरुआत के साथ आने वाले ये परिवर्तन सीधा आपकी पॉकेट पर असर डालेगा।
आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव हुए हैं-
*गैस सिलेंडर के दाम*
हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी LPG और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। पेट्रोलियम मार्केटिंग करने वाली कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटा दी है, नया दाम आज से लागू भी हो गया है, हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।
*आधार संबंधित नियम*
आज से यानी कि 1 दिसंबर से आधार कार्ड को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा, इस पर नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस अपडेट प्रक्रिया के तहत डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने नया आधार ऐप भी लॉन्च कर दिया है।
*ट्रैफिक और वाहन नियमों में अपडेट*
कई राज्यों ने नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं, ऑनलाइन चालान भुगतान पर अब अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। PUC प्रमाणपत्र न होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान हुआ है।
*EPFO से जुड़ा नया अपडेट*
1 दिसंबर से EPFO ने UAN-KYC लिंकिंग, ई-नॉमिनेशन, और मासिक पेंशन अपडेट के नियमों में बदलाव किए हैं। नॉमिनेशन पूरा न करने वाले कर्मचारियों को क्लेम में दिक्कतें आ सकती हैं।
*ऑनलाइन सर्विस और GST नियमों में बदलाव*
ई-कॉमर्स और छोटे कारोबारियों के लिए GST से जुड़ी शर्तों में संशोधन किए गए है, GSTR-1 और 3B फाइलिंग का नया कैलेंडर लागू। कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई TCS/TDS दरें लागू।
सरायकेला में सिविल सर्जन कार्यालय मे विश्व एड्स दिवस पर हुई एचआईवी-एड्स जागरूकता कार्यक्रम,
सरायकेला।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शनिवार को सरायकेला में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार मे एचआईवी-एड्स जागरूकता पर कार्यक्रम हुआ। जिसमें सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक मौजूद रहे। उसके बाद रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने तथा इसके संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया। रैली सिविल सर्जन कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई सदर अस्पताल परिसर तक पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने लोगों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) विनय कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से एड्स मुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि समय पर जांच, सही जानकारी और सुरक्षित व्यवहार ही इस संक्रमण से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि एड्स पीड़ितों के प्रति भेदभाव न करें और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सहयोग दें।
नयी दिल्ली: 'उधार का पैसा बांटकर देश नहीं बनते....', चुनावी रेवड़ियों को लेकर पूर्व RBI गवर्नर ने की सख्त टिप्पणी
नयी दिल्ली : भारत में चुनावों के दौरान बढ़ते फ्रीबी कल्चर यानी मुफ्त सुविधाओं और नकद वादों पर पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर दुव्वुरी सुब्बाराव ने गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने अपने एक आर्टिकल में कहा कि इन मुफ्त योजनाओं से भले ही चुनाव जीते जा सकते हैं, लेकिन इससे देश का भविष्य मजबूत नहीं होता.
सुब्बाराव ने कहा कि 'उधार का पैसा बांटना आसान है, लेकिन उससे राष्ट्र नहीं बनते.'
चुनाव में वादों की होड़: सुब्बाराव ने बिहार विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया और कहा कि चुनाव प्रचार 'लोकलुभावन वादों की होड़' में बदल गया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने चुनाव प्रचार के दौरान करीब 1.2 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये भेजे, जबकि विपक्षी गठबंधन ने उससे बड़े वादे कर दिए- हर महिला को 30,000 रुपये और हर घर में सरकारी नौकरी. उनके अनुसार, चुनाव के दौरान माहौल ऐसा था जैसे राजनीतिक दलों ने आर्थिक जिम्मेदारी और बजट की सीमाओं को पूरी तरह भुला दिया हो.
फ्रीबी खत्म करती है असर और भरोसा: पूर्व गवर्नर का कहना है कि जब चुनावों में हर पार्टी मुफ्त योजनाओं की घोषणा करती है, तो धीरे-धीरे उनका प्रभाव खत्म होता जाता है. लोग यह समझने लगते हैं कि ये वादे केवल चुनाव तक ही सीमित हैं और जरूरी नहीं कि इन्हें पूरा किया जाए. उन्होंने कहा- 'जब वादे हद से ज्यादा हो जाते हैं, लोग भरोसा करना छोड़ देते हैं.'
कई राज्य आर्थिक बोझ में दब रहे हैं: सुब्बाराव के अनुसार, चुनावी वादों को लागू करने के बाद कई राज्यों को अब इस मॉडल की वास्तविक कीमत समझ आने लगी है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की सामाजिक योजनाओं का खर्च अनुमान से कहीं ज्यादा है. तेलंगाना पहले ही भारी वित्तीय दबाव झेल रहा है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी अन्य विकास कार्यों के लिए बजट कम पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब बजट का बड़ा हिस्सा नकद ट्रांसफर, मुफ्त सुविधाओं और सब्सिडी पर खर्च होता है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे पर निवेश कम हो जाता है.
उधार लेकर फ्रीबी देना सबसे खतरनाक: सुब्बाराव ने सबसे बड़ी चेतावनी इस बात को लेकर दी कि इन योजनाओं को पूरा करने के लिए सरकारें उधार ले रही हैं. उन्होंने कहा- 'आज का खर्च लोगों के आने वाले कल पर बोझ बन रहा है. आज दिया गया पैसा आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा.'
राजनीति डर के कारण चुप: पूर्व गवर्नर का कहना है कि भारत में कोई भी राजनीतिक दल फ्रीबी कल्चर का विरोध नहीं करना चाहता क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें 'गरीब विरोधी' कह दिया जाएगा. उनका कहना है कि यह सिर्फ किसी एक दल की समस्या नहीं बल्कि पूरी राजनीतिक व्यवस्था की कमजोरी है.
फ्रीबी को बताया 'राजनीतिक असफलता': सुब्बाराव ने कहा कि मुफ्त योजनाएं एक तरह से यह स्वीकार करना हैं कि सरकार रोजगार, आय और अवसर देने में असफल रही है. उन्होंने कहा, 'लोगों को आज की जरूरतों के लिए पैसे देना आसान है, लेकिन उन्हें आत्मनिर्भर बनाना असली विकास है.'
राष्ट्रीय नियम बनाने की जरूरत: उन्होंने सुझाव दिया कि भारत में एक राष्ट्रीय ढांचा बनाया जाना चाहिए, जिसमें तय हो कि सरकार कितनी राशि मुफ्त योजनाओं पर खर्च कर सकती है. चुनाव से पहले क्या घोषणा की जा सकती है और सबसे महत्वपूर्ण यह कि पैसा कहां से आएगा.
“आदित्यपुर नगर निगम: वार्ड 17 के बहुप्रतीक्षित जयप्रकाश उद्यान मार्ग निर्माण को मिली हरी झंडी, वर्षों की जद्दोजहद के बाद शुरू हुआ कार्य”
आखिरकार वार्ड 17 के जयप्रकाश उद्यान पथ पर लगा ग्रहण अब खत्म हो गया!
दरअसल जयप्रकाश उद्यान पथ के लिए तक़रीबन 2018 से लगातार पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती नीतू शर्मा एवं उनके सहयोगी जनता जयप्रकाश उद्यान पथ के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए वन विभाग से कई बार गुहार लगाए. भारी मशक्कत के बाद 2023 में NOC मिला भी लेकिन नगर निगम के लेट लतिफी टेंडर निकालने के कारण शिलान्यास किया हुआ सड़क फिर से रद्द हो गया वन विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र रद्द होने का हवाला देकर सड़क के काम को रोक दिया.श्रीमती शर्मा और जनता के मेहनत पर फिर से पानी फिर गया
लेकिन एक बार फिर से श्रीमती शर्मा और उनके सहयोगी जनता का मेहनत रंग लाया आखिरकार 2 नवम्बर को अनशन नगर निगम कार्यालय के समक्ष किया गया और श्रीमती शर्मा और सम्मानित जनता के जिद की जीत हुई. जिला उपायुक्त एवं प्रखंड CO. नगर आयुक्त के सहयोग से एक बार फिर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ. अब सड़क बनना चालू हुआ!
सड़क टाटा कांड्रा मेन रोड से लक्ष अपार्टमेंट तक बनेगी. एक बाए पुनः श्रीमती नीतू शर्मा ने जिला उपायुक्त. प्रखंड CO. वन विभाग. नगर निगम अपर आयुक्त. मीडिया बंधु एवं सभी अपने सभी सम्मानित जनता को खबर के माध्यम से धन्यवाद दिया है
PAN–Aadhaar Linking की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025, समय पर लिंक नहीं किया तो PAN होगा डी-एक्टिव
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। ये नियम उन लोगों पर लागू है, जिन्हें 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार एनरोलमेंट ID से PAN जारी हुआ था।
अगर आप समय पर लिंकिंग नहीं करवाते हैं, तो आपका PAN डी-एक्टिव हो जाएगा। इसका असर ITR फाइलिंग, बैंक KYC, लोन लेने और सरकारी सब्सिडी पर पड़ेगा।
*क्या करें?*
आज ही इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर लिंकिंग पूरी करें। प्रक्रिया आसान है - PAN नंबर, आधार नंबर और OTP से हो जाती है। जुर्माना भी जमा करना होगा।
सस्ता हुआ गैस-सिलेंडर
1 दिसंबर की सुबह देशभर में LPG की नई दरें जारी हुईं। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस महीने भी नहीं बदले। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हो गया है, जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिलेगी। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये की जगह 1580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1694 से घटकर 1684, मुंबई में 1542 से 1531.50, और चेन्नई में 1750 से 1739.50 रुपये हो गई है।
वहीं घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम जस के तस हैं, दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50, लखनऊ और बागेश्वर में 890.50, पुलवामा में 969, और करगिल में 985.50 रुपये। यहां याद दिला दें, घरेलू गैस के दाम पिछले महीने भी नहीं बदले थे, जबकि बीते अप्रैल में इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
बहरागोड़ा:-NH 49 मुख्य राज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा..........
दक्षिण भारत: डराने लगा है तूफान दित्वा, इतने की गई जान…
दक्षिण भारत का तटीय इलाका आज तूफान दित्वा की मार से कराह उठा। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तट पर इस चक्रवात ने जैसे अपनी पूरी ताकत उडेल दी हो। तमिलनाडू में तूफान की तबाही ने थूथुकुडी में एक व्यक्ति की जान ले ली, तंजावुर में दीवार ढहने से एक और जिंदगी खत्म हो गई, मयिलादुथुराई में करंट लगने से तीसरा व्यक्ति काल के गाल में समा गया। 149 मवेशियों की मौत हो गई। 56 हजार हेक्टेयर जमीन पानी में डूब गया। कई पेड़ उखड़ गये। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन चुका यह तूफान अब उत्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। नागपट्टिनम समेत पूरे तटीय क्षेत्र में “समंदर से दूरी” की चेतावनी गूंज रही है। बरसात ऐसी मानो आसमान भी पल-पल भारी हो रहा हो। दित्वा का असर चेन्नई एयरपोर्ट पर 54 फ्लाइटें रद्द कर दी गई। लोगों से “अनावश्यक यात्रा न करें” की अपील की गई है। एयरपोर्ट प्रशासन सिर्फ जरूरी उड़ानों को ही अनुमति दे रहा है। चेन्नई का मशहूर मरीन बीच, जहां शामें आमतौर पर परिवारों की रौनक से भर जाती है, आज वहां सिर्फ उफनता समंदर, हवा का हाहाकार और बारिश का अंधेरा दिखाई दिया। NDRF की टीमें तैनात हैं। सरकार ने हर जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से सुरक्षा स्थलों पर जाने और निर्देशों का पालन करने की अपील लगातार जारी है।
Rules Changes: 1 दिसंबर से बदलने जा रहे ये नियम, जेब पर भी पड़ेगा असर
1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ेगा। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, आधार कार्ड अपडेट, यूपीएस की अंतिम तिथि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव और टैक्स संबंधित नियम शामिल हैं।
World AIDS Day 2025: बचाव ही है एड्स का सबसे बेहतर इलाज, पढ़ें इन्फेक्शन से बचने के कारगर तरीके
हर साल 01 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है। एड्स एक खतरनाक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की इम्युनिटी इतनी कम हो जाती है कि मामूली जुकाम से लड़ना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए इससे बचाव करना ही इसका सबसे बेहतर इलाज है।
धुरंधर के मेकर्स को पाकिस्तानी महिला ने दी धमकी
धुरंधर: रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है लेकिन उससे पहले फिल्म के सामने कई मुश्किलों आ रही हैं। अब हाल ही में दिवंगत चौधरी असलम की वाइफ नौरीन असलम ने आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में अपने गुजर चुके पति के किरदार पर एतराज जताया है और लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है।
सोनिया-राहुल गांधी की फिर बढ़ी मुश्किल, नेशनल हेराल्ड केस में नई FIR दर्ज
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने 3 अक्टूबर को उनके खिलाफ एक नई FIR दर्ज की है, जिसमें 6 अन्य लोगों और 3 कंपनियों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
झारखंड: आम बगान दरिंदगी मामले में चार और धराये, SP क्या बोल गयीं…
झारखंड : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा के पास आम के बगान में एक महिला के साथ दरिंदगी की गयी थी। कई लोगों ने मिक कर उसकी आबरू लूट ली थी। वारदात को बीते 25 नवंबर को अंजाम दिया गया था। इस मामले में नगर थाना ने कांड संख्या 298/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना को पाकुड़ पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने बेहद गंभीरता से लिया था। उन्होंने ट्रेनी डीएसपी अजय आर्यन के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया था। पहले की कार्रवाई में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। SIT ने लगातार छापेमारी जारी रखी और अब चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आज गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम मंगल हेम्ब्रम, मनेल उर्फ मनवेल मुर्मू, दुवाल टुडु उर्फ दिवान टुडु और गोसो उर्फ छोटो किस्कु बताये गये।
यहां याद दिला दें कि बीते 25 नवंबर की देर शाम आम बगान में एक महिला अपने साथी के साथ कुछ पल सुकून के तलाश में पहुंची थी। दोनों चुपचाप बैठकर खा-पी रहे थे। अचानक कुछ युवक उस बगान के पास पहुंचे। महिला को देख उन लड़कों की नीयत डोल गयी। उन लोगों ने महिला के साथी के मारधाड़ कर उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद एक-एक कर उसके साथ दरिंदगी की। महिला की आबरू को तार-तार कर दिया। वह दर्द से चीखती-चिल्लाती रही, पर दरिंदे उसके बदन को नेचते-खरोचते रहे। हवस मिटाने के बाद महिला को वहीं तड़पता छोड़ सभी फरार हो गये। इसी दौरान उधर से गुजर रही टाइगर मोबाइल महिला के पास पहुंची। इसके बाद पीड़िता को थाना ले जाया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी की टीम ने सात संदेही गुनहगारों को धर दबोचा था। वहीं, आज यानी रविवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी निधि द्विवेदी का साफ कहना है कि अपराधी कोई भी हो, पुलिस की शिकंजे से बहुत देर तक नहीं बच सकता।
'मेरी पार्टनर आधी भारतीय है', एलन मस्क ने ऐसा क्यों कहा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
एलन मस्क ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस आधी भारतीय हैं। उन्होंने बताया कि उनके एक बेटे का मिडिल नाम भारतीय वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर से प्रेरित 'शेखर' है।
IND vs SA: विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव ने मचाया कोहराम, भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में दी पटखनी
भारत ने रांची में खेल गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया और इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत की जीत के हीरो शतकवीर विराट कोहली और स्पिनर कुलदीप यादव रहे।
अमेरिका: क्या US को H-1B वीजा खत्म कर देना चाहिए? एलन मस्क ने क्या कहा; भारतीय एंटरप्रेन्योर्स को दी ये सलाह
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने H-1B वीजा कार्यक्रम पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका को प्रतिभाशाली लोगों को आकर्षित करने पर ध्यान देना चाहिए।
बिहार के पांच सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, मिहिर कुमार बनाए गए विकास आयुक्त
बिहार सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। मिहिर कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है। सीके अनिल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव बने।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में क्यों बढ़ रहा है प्रदूषण? CAQM रिपोर्ट ने खोली पोल
सरकारी विभागों की लापरवाही के कारण दिल्ली में एयर पॉल्यूशन बढ़ रहा है। CAQM रिपोर्ट में अहम बातें सामने आई हैं। CAQM ने MCD को पॉल्यूशन कंट्रोल पर खास ध्यान देने का भी निर्देश दिया है। 'ऑपरेशन क्लीन एयर' के तहत इंस्पेक्शन जारी रहेंगे।
छत्तीसगढ़: PM मोदी बोले, कानून तभी ताकतवर बनतबार बनता है ज़ब.....
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा मंथन पूरा हुआ। 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस को लेकर युवाओं की सोच बदले, पुलिस थानों का दरवाजा भय का नहीं, भरोसे का होना चाहिये। इसके लिये जरूरी है प्रोफेशनलिज्म + सेंसिटिविटी + त्वरित रिस्पॉन्स। PM मोदी ने शहरी और टूरिस्ट पुलिसिंग को नई धार देने की बात भी कही। PM मोदी ने कहा कि रेगुलर मॉनिटरिंग ही देश की पहली सुरक्षा दीवार है। कोस्टल सिक्योरिटी के लिये नये आधुनिक मॉडल अपनाने पर जोर दिया। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म से मुक्त इलाकों में “पूर्ण विकास” की बात, सिर्फ सुरक्षा नहीं, समृद्धि भी। PM मोदी ने कहा कि ने कहा, कानून तभी ताकतवर बनता है, जब जनता उसकी भाषा समझे। वहीं, सुरक्षा की रीढ़ गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्यों की पुलिस से कहा कि “देश के वीरान द्वीपों को सुरक्षा–श्रृंखला में जोड़ें।” NATGRID के डेटाबेस का प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया। AI के जरिये “ऐसी जानकारी तैयार हो, जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके। विश्वविद्यालयों को फोरेंसिक पर आधारित शोध और केस स्टडी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। सम्मेलन में काउंटर टेररिज्म काउंटर रेडिकलाइजेशन में नये ट्रेंड, महिलाओं की सुरक्षा में टेक्नोलॉजी की भूमिका, विदेशी भगोड़ों को वापस लाने की नई रणनीतियां, फोरेंसिक क्षमता को अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने पर बल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के गहन पहलुओं पर लंबी चर्चा हुई।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...










































