Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

छत्तीसगढ़: PM मोदी बोले, कानून तभी ताकतवर बनतबार बनता है ज़ब.....

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा मंथन पूरा हुआ। 60वां अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस को लेकर युवाओं की सोच बदले, पुलिस थानों का दरवाजा भय का नहीं, भरोसे का होना चाहिये। इसके लिये जरूरी है प्रोफेशनलिज्म + सेंसिटिविटी + त्वरित रिस्पॉन्स। PM मोदी ने शहरी और टूरिस्ट पुलिसिंग को नई धार देने की बात भी कही। PM मोदी ने कहा कि रेगुलर मॉनिटरिंग ही देश की पहली सुरक्षा दीवार है। कोस्टल सिक्योरिटी के लिये नये आधुनिक मॉडल अपनाने पर जोर दिया। लेफ्ट विंग एक्सट्रीमिज़्म से मुक्त इलाकों में “पूर्ण विकास” की बात, सिर्फ सुरक्षा नहीं, समृद्धि भी। PM मोदी ने कहा कि ने कहा, कानून तभी ताकतवर बनता है, जब जनता उसकी भाषा समझे। वहीं, सुरक्षा की रीढ़ गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्यों की पुलिस से कहा कि “देश के वीरान द्वीपों को सुरक्षा–श्रृंखला में जोड़ें।” NATGRID के डेटाबेस का प्रभावी उपयोग करने पर बल दिया। AI के जरिये “ऐसी जानकारी तैयार हो, जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके। विश्वविद्यालयों को फोरेंसिक पर आधारित शोध और केस स्टडी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। सम्मेलन में काउंटर टेररिज्म काउंटर रेडिकलाइजेशन में नये ट्रेंड, महिलाओं की सुरक्षा में टेक्नोलॉजी की भूमिका, विदेशी भगोड़ों को वापस लाने की नई रणनीतियां, फोरेंसिक क्षमता को अंतराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने पर बल एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के गहन पहलुओं पर लंबी चर्चा हुई।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking