Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

नयी दिल्ली: 'LPG से लेकर पेंशन तक', आज से बदल गए ये नियम, सीधा पॉकेट पर करेंगे असर

नयी दिल्ली : 1 दिसंबर से देश भर में कई बड़े नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब, बैंकिंग, गाड़ियों, गैस सिलेंडर, और डिजिटल सेवाओं पर पड़ेगा।

महीने की शुरुआत के साथ आने वाले ये परिवर्तन सीधा आपकी पॉकेट पर असर डालेगा।



आइए जानते हैं किन-किन नियमों में बदलाव हुए हैं-

*गैस सिलेंडर के दाम*

हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी LPG और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। पेट्रोलियम मार्केटिंग करने वाली कंपनियों ने आज 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटा दी है, नया दाम आज से लागू भी हो गया है, हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।

*आधार संबंधित नियम*

आज से यानी कि 1 दिसंबर से आधार कार्ड को आसानी से अपडेट किया जा सकेगा, इस पर नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को ऑनलाइन भरा जा सकता है। इस अपडेट प्रक्रिया के तहत डेटा का सत्यापन पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे सरकारी रिकॉर्ड से किया जा सकता है। यूआईडीएआई ने नया आधार ऐप भी लॉन्च कर दिया है।

*ट्रैफिक और वाहन नियमों में अपडेट*

कई राज्यों ने नए ट्रैफिक नियम लागू किए हैं, ऑनलाइन चालान भुगतान पर अब अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। PUC प्रमाणपत्र न होने पर भारी जुर्माने का प्रावधान हुआ है।

*EPFO से जुड़ा नया अपडेट*

1 दिसंबर से EPFO ने UAN-KYC लिंकिंग, ई-नॉमिनेशन, और मासिक पेंशन अपडेट के नियमों में बदलाव किए हैं। नॉमिनेशन पूरा न करने वाले कर्मचारियों को क्लेम में दिक्कतें आ सकती हैं।

*ऑनलाइन सर्विस और GST नियमों में बदलाव*

ई-कॉमर्स और छोटे कारोबारियों के लिए GST से जुड़ी शर्तों में संशोधन किए गए है, GSTR-1 और 3B फाइलिंग का नया कैलेंडर लागू। कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई TCS/TDS दरें लागू।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking