1 दिसंबर की सुबह देशभर में LPG की नई दरें जारी हुईं। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम इस महीने भी नहीं बदले। हालांकि कमर्शियल सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हो गया है, जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिलेगी। दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1590.50 रुपये की जगह 1580.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1694 से घटकर 1684, मुंबई में 1542 से 1531.50, और चेन्नई में 1750 से 1739.50 रुपये हो गई है।
वहीं घरेलू 14.2 किलो सिलेंडर के दाम जस के तस हैं, दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50, लखनऊ और बागेश्वर में 890.50, पुलवामा में 969, और करगिल में 985.50 रुपये। यहां याद दिला दें, घरेलू गैस के दाम पिछले महीने भी नहीं बदले थे, जबकि बीते अप्रैल में इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें