Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 1 दिसंबर 2025

गुड़ाबांदा:-विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने अबुआ आवास योजना के 10 लाभुकों को कराया गृहप्रवेश......

गुड़ाबांदा संवाददाता

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के गुड़ाबांदा पंचायत सचिवालय परिसर मे सोमवार को अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश विधायक सोमेश सोरेन के हाथों कराया गया। इस दौरान 10 लाभुकों आवास की चाबी, उपहार व मिठाई भेंट की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि अबुआ आवास हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब और वंचित लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे जिताया है, उसे एक-एक कर पूरा किया जाएगा। लोगों की जो भी समस्याएं होंगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने गुड़ाबांदा एवं भाखर गांव मे फीता काटकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 222 आवास की स्वीकृति मिली है। जिनमें से 10 लाभुकों का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात उन्हें गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, मुखिया सुमित्रा बास्के, पंचायत सचिव कमल मंडल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, सचिव बुकाई मुर्मू, बिमल कर्मकार व दुलाराम मुर्मू आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking