Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

साकची गोलीकांड का मुख्य आरोपी राहुल राय गिरफ्तार, देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद

जमशेदपुर :  साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा कार्यक्रम के दौरान हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तामुलिया रोड, ब्रह्मानंद अस्पताल के पास से धर दबोचा गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे साकची स्थित तामरिया रोड में राज क्लब कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच आपसी विवाद और मारपीट हो गई थी। इसी दौरान राहुल राय ने सूरज तिवारी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। घटना के बाद मामला साकची थाना में केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में राहुल राय को गिरफ्तार किया गया है। 


 इससे पहले मामले के एक आरोपी राहुल तिवारी को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

जप्त सामान

* घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा

* तीन चक्र जिंदा गोली (8 MM KF मार्किंग के साथ)

आरोपी का आपराधिक इतिहास: राहुल राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।






राजनगर: पूर्व सीएम चम्पई सोरेन ने 2.30 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पूर्व सीएम चम्पई सोरेन ने किया तुमुंग पंचायत के पहाड़ पुर से बिदारी गाँव तक 2करोड़ 30 लाख की लागत की सड़क सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास।


राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत पहाड़ पुर में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पहाड़ पुर से बिदरी तक 2 करोड़ 30 लाख की लागत से 4 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने शिलापट्ट खोल कर किया,मौके पर जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो एवं गाँव के ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद थे।इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री काल मे इन सड़कों की स्वीकृति कराई थी ,जिसका शिलान्यास किया जा रहा है।






चाईबासा: उपायुक्त चंदन कुमार के खिलाफ मानकी-मुंडा की जन आक्रोश रैली

 चाईबासा उपायुक्त चंदन कुमार के खिलाफ मानकी मुंडा ने निकाली जन आक्रोश रैली, राज्यपाल से की उपायुक्त को हटाने की मांग, उपयुक्त पर लगाया परंपरागत स्वशासन व्यवस्था उल्लंघन का आरोप, कहा उपायुक्त कर रहे हैं मानकी मुंडा के अधिकारों का हनन।





“हाथी भगाओ, फसल बचाओ” आंदोलन के तहत किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

हाथी भगाओ किसानों की फसल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चारों प्रखंड नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीणों  द्वारा चांडिल वन क्षेत्र कार्यालय का घेराव किया ओर जोरदार आंदोलन ।



कोल्हान के सरायकेला - खरसावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने आज चांडिल कॉलेज मोड़ से चांडिल  वन क्षेत्र कार्यालय तक पैदल मार्च कर जोरदार नारेवाजी की, प्रशासन को स्वागत कराया गया ।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के हाथी भगाओ फसल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चारों प्रखंड ,नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीण जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं, खेतों की फसल बर्बाद हो रही है, घर में रखे अनाज को साथ ही घरों को क्षत्रि ग्रस्त कर रहे हैं और कई लोग हाथी से घायल हो चुके हैं। इसी पीड़ा को लेकर “जंगली हाथी भगाओ, किसानों की फसल बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले ग्रामीणों ने चांडिल कॉलेज मोड़ से चांडिल वन कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और जोरदार नारे बाजे के साथ।विरोध प्रदर्शन किया गया ।

वन कार्यालय पहुंचकर किसानों ने घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ,  

हमारे मांगे प्रमुख मांगों ..

फसल बर्बादी पर प्रति एकड़ ₹1 लाख मुआवज़ा।

हाथियों द्वारा तोड़े गए घरों की तत्काल भरपाई।

मृतक किसानों के आश्रितों को ₹25 लाख और घायलों को ₹5 लाख सहायता।

गांवों में स्थायी सुरक्षा उपाय—सायरन, सोलर लाइट और बचाव उपकरण।

खेती छोड़ चुके किसानों को प्रति एकड़ ₹30,000 वैकल्पिक मुआवज़ा।

इस आंदोलन मे संघर्ष समिति के संजोयक निपेन कृष्ण महतो ने अपने समर्थकों को आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया और वन रेंजर से वार्ता की। उन्होंने सवाल उठाया कि “बंगाल में हाथियों के निराकरण के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।

अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को सदन तक पहुंचाएंगे केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया वन एंब पर्यावरण विभाग को  मुहैया कराया जाता हे ।फिर भी दलमा सेंचुरी से हाथी की झुंड पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है।ओर शाम ढलते ही हाथियों की झुंड भोजन के तलाश में गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचाते हैं।जिसे ग्रामीण आए दिन दहशत में जीने पर मजबूर है।इस  आंदोलन में हाथ में ताखा लेकर विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल हुए और उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।







चांडिल प्रखंड में डायरिया का कहर: एक की मौत, कई ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

चांडिल (सरायकेला-खरसावां): चांडिल प्रखंड के चिल्गू पंचायत अंतर्गत काठजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अचानक फैली इस बीमारी से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के 45 वर्षीय मुरुलिसी सिंह सरदार की हालत सोमवार देर रात बिगड़ गई। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।


वहीं, डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित 6 ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। इनमें से एक मरीज की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।


बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। काठजोड़ स्कूल को अस्थायी उपचार केंद्र में तब्दील कर दिया गया है, जहां दर्जनों बीमार ग्रामीणों का इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ पानी और स्वच्छता की भारी कमी है, जिसके कारण डायरिया जैसी बीमारियां बार-बार फैल रही हैं। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में तुरंत स्वच्छ पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।






सरायकेला खरसावां : घनी आबादी में शराब दुकान का विरोध महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

सरायकेला खरसावां जिला चाण्डिल प्रखंड के रुचाप पंचायत के डेम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को लेकर सोमवार को बवाल खड़ा हो गया। आदर्श कॉलोनी समेत आसपास की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब दुकान के बाहर जोरदार धरना  प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं सड़क पर उतर आईं... और जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का सटर गिरा दिया। धरना प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घनी आबादी और धार्मिक स्थलों के नजदीक नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली गई है।


सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर मंदिर और स्कूल मौजूद हैं... दो सौ मीटर पर सरकारी विद्यालय भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सिर्फ शराब बेची ही नहीं जाती, बल्कि खुलेआम पिलाई भी जाती है। नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्रता तक करते हैं। महिलाओं ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान तुरंत नहीं हटाई गई तो दुकान संचालक और ग्राहकों का जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भी धरना दिया जाएगा।


आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। उधर, मामले को शांत कराने के लिए चांडिल थाना परिसर में दोनों पक्षों की वार्ता जरूर हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।

 सवाल यही है कि प्रशासन आखिर कब जागेगा और महिलाओं की इस नाराज़गी का समाधान कब होगा...?








शिक्षक दिवस समारोह विवाद – जबरन वसूली के आरोपों को छात्रों व प्रबंधन ने किया खारिज

सरायकेला खरसावां जिले चांडिल प्रखंड के चैनपूर उत्क्रमित उच्च विद्यालय  में शिक्षक दिवस समारोह को लेकर उठे जबरन वसूली के आरोपों का छात्रों और विद्यालय प्रबंधन ने खंडन किया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश मंडल ने साफ कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। तीन से पाँच सितंबर तक अवकाश रहने के कारण बच्चों ने छह सितंबर को अपने स्तर से ही शिक्षक दिवस का आयोजन किया।


प्रभारी प्रधानाध्यापक के मुताबिक, कार्यक्रम की जिम्मेवारी पूरी तरह छात्रों ने खुद उठाई। सांस्कृतिक प्रस्तुति, सजावट, टेंट और साउंड सिस्टम से लेकर नाश्ते तक की व्यवस्था विद्यार्थियों ने आपसी सहमति से की। खर्च की राशि भी छात्रों ने बाल सांसद के निर्णय के अनुसार स्वेच्छा से जमा की थी, किसी पर कोई दबाव नहीं डाला गया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सम्पा लाहा ने भी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि शिक्षकों को बेवजह बदनाम किया जा रहा है, जबकि इस आयोजन में उनकी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं रही।

वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाली नवमी की छात्रा मौसमी गोराई ने भी स्पष्ट किया कि हर साल की तरह इस बार भी छात्रों ने ही शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय लिया था। पहली से पाँचवीं तक के बच्चों से 20 रुपये और छठवीं से नवमी तक के छात्रों से 60 रुपये लिए गए और उसी राशि से पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि बीते दिन विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष अजय प्रामाणिक ने प्रधानाध्यापक पर जबरन वसूली का आरोप लगाया था। लेकिन अब खुद बच्चों ने आगे आकर साफ कर दिया है कि पूरा आयोजन उनकी जिम्मेवारी थी, शिक्षकों की नहीं।

 सवाल यही है... क्या बेवजह के आरोप लगाकर बच्चों के उत्साह और शिक्षक-छात्र संबंधों को आहत किया जा रहा है?





कांड्रा के कंचनपाड़ा में घर से मोबाइल चोरी, लगातार वारदातों से ग्रामीण चिंतित

सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा में सुभाष मंडल के घर में हुई चोरी ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। 


बीती रात चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर सुभाष मंडल के घर से दो मोबाइल फोन चोरी कर ली है। घटना उस वक्त हुई जब परिवार के लोग सो रहे थे जिसका फायदा उठाकर चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। 

कुछ दिन पूर्व ही घर से ₹5000 की चोरी हो गई थी। जिसकी लिखित शिकायत नहीं की गई नहीं थी। 

कांड्रा में हाल के दिनों में कई चोरियां हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कुछ दिन पूर्व ही साधन महंती की दुकान और छोटू गोराई के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है कांड्रा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।






झिरपानी थाना क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 11 लोग दबोचे गए, ड्रोन से की गई निगरानी

राउरकेला। झिरपानी थाना पुलिस ने पार्क और फ्लोरिस्टर दुकानों के पास शराब पीकर हंगामा करने वाले 11 लोगों को दबोच लिया। 


पुलिस ने ड्रोन कैमरे से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी और तुरंत कार्रवाई की। आरोपित अपने कृत्य पर जब्त नजर आए।

पुलिस ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई से इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली और लोगों को कानून का सख्त संदेश गया।

यदि चाहें, इसे फेसबुक/यूट्यूब के लिए संक्षिप्त और आकर्षक वर्ज़न में भी तैयार किया जा सकता है