Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

मंत्री इरफान अंसारी को मिली धमकी के मामले में बोकारो में प्राथमिकी दर्ज

बोकारो: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक माह के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. रविवार देर रात 12 बजे बोकारो परिसदन पहुंचते ही एक अनजान मोबाइल नंबर-700****247 से मंत्री को कॉल आया. डॉ अंसारी ने बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया गया था. कॉल करनेवाले युवक ने मंत्री को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की खुली धमकी दी. युवक ने कहा- ‘तुम बस इंतजार करो. तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. उत्तर प्रदेश से निकल गये हैं. रास्ते में हैं.’ धमकी मिलने की जानकारी मंत्री के आप्त सचिव मो अजहरुद्दीन ने बोकारो एसपी हरविंदर सिंह व जामताड़ा एसपी को रात में ही दे दी. आप्त सचिव की शिकायत पर बोकारो स्टील सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि सिम कार्ड नैना सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है, जो नॉर्थ ईस्ट का है.

स्वास्थ्य मंत्री को एक माह के अंदर दूसरी बार मिली धमकी

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा धमकी मिलने की खबर से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. बोकारो परिसदन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में बीएस सिटी थाना सहित अन्य थानाें के कई एसआइ स्तर के अधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी. पुलिस कॉल करनेवाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में गिरिडीह के एक युवक ने स्वास्थ्य मंत्री के अलावा नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया था.

मंत्री इरफान बोले : मैं डरने वाला नहीं

मंत्री डॉ इरफान अंसारी बोकारो परिसदन में ठहरे हैं. धमकी मामले में पूछे जाने पर डॉ अंसारी ने कहा कि इस तरह की लगातार मिलने वाली धमकियों से वह जरा भी डरने वाले नहीं हैं. किसी तरह की धमकी उन्हें जनता से दूर नहीं कर सकती है, ना ही उनकी आवाज दबा सकती है. वह जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध थे और रहेंगे. हर पल जनता के लिए जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉल करनेवाले ने कहा-‘जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है. तुम्हें भी मिटा देंगे.’ मंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग में जो व्यापक सुधार दिख रहा है, वह उनके काम का नतीजा है. यह काम भाजपा वालों को पच नहीं रहा. लेकिन सच यही है कि वह काम करते आये हैं और करते रहेंगे. भाजपा और आरएसएस के लोग दिन-रात उनके पीछे पड़े रहते हैं, क्योंकि वह एक मुसलमान मंत्री हैं. ईमानदारी से जनहित में काम करते हैं.

जल्द होगा खुलासा : सिटी डीएसपी

इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बीएस सिटी थाना में सोमवार अपराह्न मामला दर्ज कर लिया गया. जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.





UP: एक साथ 28 IPS और कई ASP के तबादले

UP : यूपी राज्य सरकार ने सोमवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। कुल 28 IPS अफसरों और कई ASP स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। यह बदलाव विभागीय कार्यकुशलता को दुरुस्त करने और नये प्रमोटेड अधिकारियों को जिम्मेदारी देने के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है।

IPS अफसरों के तबादले

राजीव सबरवाल, ADG बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी, प्रोन्नत होकर DG प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बने। पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हीं के पास रहेगा।

ए. सतीश गणेश, ADG पीटीएस मुरादाबाद बने ADG यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय।

के. सत्यनारायण, ADG यातायात → भेजे गये भ्रष्टाचार निवारण संगठन (उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है)।

राजेश डी. मोदक राव, IG CID बनाये गये IG GRP।

सुभाष चंद्र दुबे, IG यातायात → तैनाती मिली महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में।

अनीस अहमद अंसारी, DIG पुलिस मुख्यालय → DIG पीएसी मुख्यालय बनाये गये।

देवरंजन वर्मा, DIG नियम एवं ग्रंथ → बने DIG स्थापना।

पीएसी और एसएसएफ में बदलाव

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एसपी एलआईयू कानपुर नगर → सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी।

सर्वानंद सिंह यादव, सेनानायक 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर → बने एसपी एसएसएफ मुख्यालय।

डॉ. महेंद्र पाल सिंह, एसपी क्राइम पुलिस मुख्यालय → सेनानायक, 5वीं वाहिनी एसएसएफ सहारनपुर।

मनोज कुमार अवस्थी, एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय → सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर।

इंटेलिजेंस व एलआईयू में तैनाती

पंकज कुमार पांडेय, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी → बने एसपी, इंटेलिजेंस मुख्यालय।

शुभम पटेल, एसपी इंटेलिजेंस → भेजे गए तकनीकी सेवा शाखा।

अशोक कुमार, एसपी एलआईयू गोरखपुर → भेजे गए उप्र पावर कॉरपोरेशन।

चंद्रकांत मीना, प्रतीक्षारत → बने एसपी एलआईयू कानपुर नगर।

संजय राय, एएसपी प्रतापगढ़ → बने एसपी एलआईयू अयोध्या।

आनंद कुमार द्वितीय, पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद → बने एसपी एलआईयू बरेली।

संजय कुमार द्वितीय, एएसपी गोरखपुर → बनाए गए एसपी।

एएसपी स्तर पर अहम तबादले

रोहन झा, एएसपी डीजीपी मुख्यालय → भेजे गए साइबर क्राइम मुख्यालय।

निहारिका शर्मा, प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर → स्थायी सेनानायक बनीं।

संजय कुमार बाजपेई, एएसपी बिजनौर → बने सेनानायक, 43वीं वाहिनी पीएसी एटा।

अनिल कुमार प्रथम, प्रभारी प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर → बने प्रधानाचार्य।

बृजेश कुमार गौतम, एएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स → बने एसपी क्राइम मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह प्रथम, एएसपी बस्ती → बने एसपी लॉजिस्टिक्स मुख्यालय।

ओमप्रकाश सिंह द्वितीय, एएसपी मिर्जापुर → बने एसपी कानून-व्यवस्था मुख्यालय।

अजीजुल हक, एएसपी सेंट्रल रिजर्व सीतापुर → बने एसपी मुख्यालय।

विनय कुमार सिंह, एएसपी बिजनौर → बने एसपी एटीएस स्पॉट टीम।

अशोक कुमार, उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ → बनाए गए एसपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड।





वाराणसी में गंगा का उफान, नमो घाट भी बाढ़ की चपेट में, प्रशासन अलर्ट

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में गंगा नदी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं।

इसका सबसे ज्यादा असर वाराणसी में देखा जा रहा है, जहां गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु (70.26 मीटर) को पार कर चुका है और खतरे के निशान (71.26 मीटर) के करीब पहुंच गया है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, मंगलवार सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 70.98 मीटर दर्ज किया गया, जो प्रतिघंटे लगभग 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में यह और ऊपर चढ़ सकता है।

शहर के कुल 85 घाटों में से अधिकांश पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। अस्सी घाट से लेकर दशाश्वमेध, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट तक सभी पर गंगा का पानी है। घाटों के बीच का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है, जिससे एक घाट से दूसरे पर जाना असंभव हो गया है।

घाट पर 'नमस्कार' आकृति वाली विशाल प्रतिमा भी डूब चुकी है। घाट का प्लेटफॉर्म, सीढ़ियां और आसपास के क्षेत्र सब पानी में समा गए हैं। नमो घाट पर नीचे जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। यहां सेल्फी पॉइंट और अन्य सुविधाएं बंद हैं।

बाढ़ का असर केवल घाटों तक सीमित नहीं है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से वरूणा नदी में भी पलट प्रवाह हो गया है, जिसके कारण शहर के निचले इलाकों नगवा, संगमपुरी कॉलोनी और बस्ती में पानी घुस आया है। करीब 24 मोहल्ले और 44 गांव प्रभावित हो चुके हैं। हजारों लोग अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं।

मारुति डिजायर पर बड़ी राहत: GST घटते ही 22 सितंबर से होगी 86,800 रुपये तक की बचत!

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म लागू होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नई कर व्यवस्था के तहत छोटी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स घटाकर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान मारुति डिजायर (Maruti Dzire) भी अब और किफायती हो जाएगी।

22 सितंबर से घटेंगी कीमतें:नए टैक्स स्ट्रक्चर के चलते मारुति डिजायर की कीमतें 22 सितंबर 2025 से कम हो जाएंगी। अनुमान है कि इसके अलग-अलग वैरिएंट पर 60,000 रुपये से लेकर 86,800 रुपये तक की बचत हो सकती है। सबसे ज्यादा फायदा ZXI Plus ऑटोमैटिक पेट्रोल वैरिएंट खरीदने वालों को मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 86,800 रुपये घट जाएगी।





शिक्षक दिवस में शामिल हुए माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई साथ विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव।

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उच्च विद्यालय पुरुनिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी शामिल होकर पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। 


इस अवसर पर माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे शिक्षक न केवल राष्ट्र के वर्तमान को बेहतर बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की पीढ़ी को भी दिशा प्रदान कर रहे हैं, देश के विकास में हमारे शिक्षकों का योगदान किसी भी अन्य सेवा से कम नहीं है. हमारे शिक्षकों द्वारा समर्पण भाव से की जा रही सेवा हेतु समस्त शिक्षकगणों का सहृदय आभार|

इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाएं,एवं छात्र - छात्राओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।





बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में अवैध गिट्टी लदे हाईवा जब्त कार्रवाई जारी......

बहरागोड़ा:-देबाशीष नायक{BAPI}

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में खनन विभाग के साथ पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गिट्टी लदे एक हाईवा ट्रक को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खनन निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को अंजाम दिया। यह कार्रवाई बहरागोड़ा-मुख्य सड़क पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास रोककर जब उसकी जांच की गई। वाहन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमें अवैध रूप से गिट्टी लदी हुई थी। जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं था। इस काबी के दौरान अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।

खरसावां अर्जुना स्टेडियम में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण मैं उपस्थित हुए मुख्य अतिथि खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव, खरसावां अर्जुना स्टेडियम में झारखंड सरकार सह जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता का  उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि खरसावां अनूप सिंह देव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

खेलो झारखंड प्रतियोगिता के समापन पर विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं मैडल से पुरस्कृत किया। मौके पर खरसावां के विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि झारखंड सरकार खिलाड़ियों के प्रति सम्मान के साथ-साथ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका राष्ट्रीय स्तर में दे रही है जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रही है। श्री सिंह देव ने कहा कि पूर्व में भी बहुत सारे ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी है जिन्होंने झारखंड प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर में किया है। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि खेल के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल इंसान का पहली प्राथमिकता है। 

इस तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, फुटबॉल प्रतियोगिता बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेलकूद प्रतियोगिता ,बॉलीबॉल, जैसे खेल का आयोजन किया गया है। अंडर 16, 17, 18, खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रही है। खेलो झारखंड खेलकूद प्रतियोगिता में  उपस्थित विधायक प्रतिनिधि खरसावां अनूप सिंह देव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खरसावां, प्रखंड शिक्षा खरसावां के सभी पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालय से आए प्रधान अध्यापक शिक्षक गण, खेलो झारखंड प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे*।

बहरागोड़ा:विधायक समीर मोहंती की पहल पर मिले 'स्वर्गयान' से अंतिम यात्रा हुई आसान.................

बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अंतिम यात्रा अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और सम्मानजनक हो गई है. विधायक समीर कुमार मोहंती की विशेष पहल से यह संभव हो पाया है.विधायक द्वारा वर्ष 2021 में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया 'स्वर्गयान' (शव वाहन) आज भी लोगों को सेवा दे रहा है. इस 'स्वर्गयान' से अब तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को मदद मिल चुकी है.गरीबों के लिए स्वर्गयान निशुल्क या न्यूनतम खर्च पर उपलब्ध इस पहल से न केवल अंतिम यात्रा आसान हुई है, बल्कि मृतकों को सम्मान के साथ विदा करना भी संभव हो पाया है. पहले लोगों को शवों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.कई बार शवों को उचित सम्मान भी नहीं मिल पाता था. लेकिन अब इस ‘स्वर्गयान’ की मदद से अंतिम यात्रा न केवल आसान हुई है, बल्कि गौरवपूर्ण और गरिमामय भी बनी है. यह सेवा गरीबों के लिए निशुल्क या न्यूनतम खर्च में उपलब्ध है.निजी खर्च पर करते हैं वाहन का रख-रखाव खास बात यह है कि विधायक समीर मोहंती निजी खर्च पर इस वाहन का रख-रखाव करते हैं. जरूरत पड़ने पर वे ईंधन और ड्राइवर का खर्च भी खुद ही देते हैं. स्थानीय लोग विधायक के इस नेक कार्य की काफी सराहना कर रहे हैं और उनका आभार प्रकट कर रहे हैं.यह प्रयास न केवल सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि इससे क्षेत्र में सामाजिक गरिमा और सहानुभूति की भावना को भी बढ़ावा मिला है.

खरसावां: उदालखाम में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न,विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

खरसावां प्रखंड के उदालखाम गांव में करम पर्व एवं ईन्द के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. बता दें कि प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया. 

फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेनाम बादशाह व तुडियान एफ सी के बीच खेला गया. जिसमें 3- 1 से बेनाम बादशाह की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 90 हजार एवं उपविजेता रहे तुडियान एफ सी की टीम को 60 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे सी.के ब्रदर्स की टीम को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे मिस्टी एफ सी और विकास एफ सी, विष्णु ब्रदर्स टीम को 13- 13 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि खरसावां क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा. जिससे यहां के जनता को काफी लाभ मिलेगी. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई,विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप,अनूप सिंहदेव,जिला परिषद सदस्य कालीचरण बनरा, संसद प्रतिनिधि कोंदो कुम्हकर,जिला संगठन सचिव धनु मुखी,बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामांड,प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा,सचिव सनगी हेंब्रम,कमिटी अध्यक्ष गयासुर महतो,ओ.पी प्रभारी रामन विश्वकर्मा,पिंटू महतो,साधुचरण सोय,दीपक महतो,सुरेश महांती,लालन तिवारी,दशरथ महतो,यशवंत प्रधान, केदार प्रधान, रंगबाज बेहरा,आदि उपस्थित थे।

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में धूमधाम से आयोजित हुआ एनएसएस प्रवेश समारोह, सेवा और समर्पण की नई राह पर आगे बढ़े युवा छात्र

श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का प्रवेश समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर ने छात्रों में सेवा भावना, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण की भावना को और भी प्रबल किया। समारोह ने न केवल नव-नामांकित स्वयंसेवकों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत की, बल्कि विश्वविद्यालय परिवार के लिए भी यह गौरव और प्रेरणा का क्षण बना।

इस विशेष आयोजन में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के *मेरा युवा भारत* के जिला युवा अधिकारी श्री मोंटू पातर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवन जीने का एक आदर्श है, जो युवाओं को निस्वार्थ सेवा, अनुशासन और समाज की बेहतरी के लिए काम करने की दिशा देता है। उन्होंने नव-नामांकित स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों को केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि पूरे दिल से समाज के हर वर्ग तक अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।

समारोह का सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब नव-नामांकित स्वयंसेवकों को एनएसएस का बैज पहनाकर उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की औपचारिक शुरुआत की गई। यह बैज उनके लिए केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, सेवा और राष्ट्रहित में योगदान का संकल्प है।

विश्वविद्यालय की एनएसएस समन्वयक सुश्री शालिनी ओझा और उनकी पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अथक प्रयासों के कारण ही यह आयोजन सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूबी संतरा ने आकर्षक और ऊर्जावान अंदाज में किया, जिससे पूरे समारोह में उत्साह का संचार बना रहा। वहीं, श्री अजीत मुर्मू ने एक विशेष वृत्तचित्र प्रस्तुति के माध्यम से एनएसएस के पूर्व कार्यक्रमों, सामाजिक अभियानों और उपलब्धियों को साझा किया, जिसने उपस्थित लोगों को संगठन की वास्तविक ताकत और योगदान से अवगत कराया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि एनएसएस के माध्यम से युवा केवल सेवा कार्यों में ही भाग नहीं लेते, बल्कि वे नेतृत्व, अनुशासन और टीम वर्क जैसे जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं। यह अनुभव उन्हें न केवल एक बेहतर छात्र बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में आगे बढ़ाता है।

समारोह के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे समाज में व्याप्त चुनौतियों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता अभियानों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।




साकची गोलीकांड का मुख्य आरोपी राहुल राय गिरफ्तार, देशी कट्टा और तीन जिंदा गोली बरामद

जमशेदपुर :  साकची थाना क्षेत्र में गणेश पूजा कार्यक्रम के दौरान हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी राहुल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तामुलिया रोड, ब्रह्मानंद अस्पताल के पास से धर दबोचा गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे साकची स्थित तामरिया रोड में राज क्लब कमेटी द्वारा आयोजित गणेश पूजा कार्यक्रम में राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच आपसी विवाद और मारपीट हो गई थी। इसी दौरान राहुल राय ने सूरज तिवारी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। घटना के बाद मामला साकची थाना में केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में राहुल राय को गिरफ्तार किया गया है। 


 इससे पहले मामले के एक आरोपी राहुल तिवारी को 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

जप्त सामान

* घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा

* तीन चक्र जिंदा गोली (8 MM KF मार्किंग के साथ)

आरोपी का आपराधिक इतिहास: राहुल राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।






राजनगर: पूर्व सीएम चम्पई सोरेन ने 2.30 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पूर्व सीएम चम्पई सोरेन ने किया तुमुंग पंचायत के पहाड़ पुर से बिदारी गाँव तक 2करोड़ 30 लाख की लागत की सड़क सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास।


राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत पहाड़ पुर में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पहाड़ पुर से बिदरी तक 2 करोड़ 30 लाख की लागत से 4 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने शिलापट्ट खोल कर किया,मौके पर जिला परिषद सदस्य अमोदनी महतो एवं गाँव के ग्राम प्रधान और ग्रामीण मौजूद थे।इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री काल मे इन सड़कों की स्वीकृति कराई थी ,जिसका शिलान्यास किया जा रहा है।






चाईबासा: उपायुक्त चंदन कुमार के खिलाफ मानकी-मुंडा की जन आक्रोश रैली

 चाईबासा उपायुक्त चंदन कुमार के खिलाफ मानकी मुंडा ने निकाली जन आक्रोश रैली, राज्यपाल से की उपायुक्त को हटाने की मांग, उपयुक्त पर लगाया परंपरागत स्वशासन व्यवस्था उल्लंघन का आरोप, कहा उपायुक्त कर रहे हैं मानकी मुंडा के अधिकारों का हनन।





“हाथी भगाओ, फसल बचाओ” आंदोलन के तहत किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन

हाथी भगाओ किसानों की फसल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चारों प्रखंड नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीणों  द्वारा चांडिल वन क्षेत्र कार्यालय का घेराव किया ओर जोरदार आंदोलन ।



कोल्हान के सरायकेला - खरसावां जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आए दिन जंगली हाथियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने आज चांडिल कॉलेज मोड़ से चांडिल  वन क्षेत्र कार्यालय तक पैदल मार्च कर जोरदार नारेवाजी की, प्रशासन को स्वागत कराया गया ।

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के हाथी भगाओ फसल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चारों प्रखंड ,नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीण जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं, खेतों की फसल बर्बाद हो रही है, घर में रखे अनाज को साथ ही घरों को क्षत्रि ग्रस्त कर रहे हैं और कई लोग हाथी से घायल हो चुके हैं। इसी पीड़ा को लेकर “जंगली हाथी भगाओ, किसानों की फसल बचाओ संघर्ष समिति” के बैनर तले ग्रामीणों ने चांडिल कॉलेज मोड़ से चांडिल वन कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और जोरदार नारे बाजे के साथ।विरोध प्रदर्शन किया गया ।

वन कार्यालय पहुंचकर किसानों ने घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया ,  

हमारे मांगे प्रमुख मांगों ..

फसल बर्बादी पर प्रति एकड़ ₹1 लाख मुआवज़ा।

हाथियों द्वारा तोड़े गए घरों की तत्काल भरपाई।

मृतक किसानों के आश्रितों को ₹25 लाख और घायलों को ₹5 लाख सहायता।

गांवों में स्थायी सुरक्षा उपाय—सायरन, सोलर लाइट और बचाव उपकरण।

खेती छोड़ चुके किसानों को प्रति एकड़ ₹30,000 वैकल्पिक मुआवज़ा।

इस आंदोलन मे संघर्ष समिति के संजोयक निपेन कृष्ण महतो ने अपने समर्थकों को आंदोलन को मजबूत करने का आह्वान किया और वन रेंजर से वार्ता की। उन्होंने सवाल उठाया कि “बंगाल में हाथियों के निराकरण के लिए विशेष सुविधाएँ उपलब्ध हैं ।

अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे इस मुद्दे को सदन तक पहुंचाएंगे केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रुपया वन एंब पर्यावरण विभाग को  मुहैया कराया जाता हे ।फिर भी दलमा सेंचुरी से हाथी की झुंड पलायन करके ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है।ओर शाम ढलते ही हाथियों की झुंड भोजन के तलाश में गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचाते हैं।जिसे ग्रामीण आए दिन दहशत में जीने पर मजबूर है।इस  आंदोलन में हाथ में ताखा लेकर विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल हुए और उन्होंने प्रशासन को चेताया कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।







चांडिल प्रखंड में डायरिया का कहर: एक की मौत, कई ग्रामीण बीमार, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

चांडिल (सरायकेला-खरसावां): चांडिल प्रखंड के चिल्गू पंचायत अंतर्गत काठजोड़ गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। अचानक फैली इस बीमारी से गांव में दहशत का माहौल है। गांव के 45 वर्षीय मुरुलिसी सिंह सरदार की हालत सोमवार देर रात बिगड़ गई। परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।


वहीं, डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित 6 ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया है। इनमें से एक मरीज की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।


बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। काठजोड़ स्कूल को अस्थायी उपचार केंद्र में तब्दील कर दिया गया है, जहां दर्जनों बीमार ग्रामीणों का इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ पानी और स्वच्छता की भारी कमी है, जिसके कारण डायरिया जैसी बीमारियां बार-बार फैल रही हैं। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित क्षेत्र में तुरंत स्वच्छ पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी।






सरायकेला खरसावां : घनी आबादी में शराब दुकान का विरोध महिलाओं का उग्र प्रदर्शन, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप

सरायकेला खरसावां जिला चाण्डिल प्रखंड के रुचाप पंचायत के डेम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को लेकर सोमवार को बवाल खड़ा हो गया। आदर्श कॉलोनी समेत आसपास की सैकड़ों महिलाओं और ग्रामीणों ने शराब दुकान के बाहर जोरदार धरना  प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं सड़क पर उतर आईं... और जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का सटर गिरा दिया। धरना प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घनी आबादी और धार्मिक स्थलों के नजदीक नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली गई है।


सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर मंदिर और स्कूल मौजूद हैं... दो सौ मीटर पर सरकारी विद्यालय भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सिर्फ शराब बेची ही नहीं जाती, बल्कि खुलेआम पिलाई भी जाती है। नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्रता तक करते हैं। महिलाओं ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान तुरंत नहीं हटाई गई तो दुकान संचालक और ग्राहकों का जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भी धरना दिया जाएगा।


आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। उधर, मामले को शांत कराने के लिए चांडिल थाना परिसर में दोनों पक्षों की वार्ता जरूर हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।

 सवाल यही है कि प्रशासन आखिर कब जागेगा और महिलाओं की इस नाराज़गी का समाधान कब होगा...?








Breaking