बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए अंतिम यात्रा अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और सम्मानजनक हो गई है. विधायक समीर कुमार मोहंती की विशेष पहल से यह संभव हो पाया है.विधायक द्वारा वर्ष 2021 में बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया 'स्वर्गयान' (शव वाहन) आज भी लोगों को सेवा दे रहा है. इस 'स्वर्गयान' से अब तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को मदद मिल चुकी है.गरीबों के लिए स्वर्गयान निशुल्क या न्यूनतम खर्च पर उपलब्ध
इस पहल से न केवल अंतिम यात्रा आसान हुई है, बल्कि मृतकों को सम्मान के साथ विदा करना भी संभव हो पाया है. पहले लोगों को शवों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.कई बार शवों को उचित सम्मान भी नहीं मिल पाता था. लेकिन अब इस ‘स्वर्गयान’ की मदद से अंतिम यात्रा न केवल आसान हुई है, बल्कि गौरवपूर्ण और गरिमामय भी बनी है. यह सेवा गरीबों के लिए निशुल्क या न्यूनतम खर्च में उपलब्ध है.निजी खर्च पर करते हैं वाहन का रख-रखाव खास बात यह है कि विधायक समीर मोहंती निजी खर्च पर इस वाहन का रख-रखाव करते हैं. जरूरत पड़ने पर वे ईंधन और ड्राइवर का खर्च भी खुद ही देते हैं. स्थानीय लोग विधायक के इस नेक कार्य की काफी सराहना कर रहे हैं और उनका आभार प्रकट कर रहे हैं.यह प्रयास न केवल सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि इससे क्षेत्र में सामाजिक गरिमा और सहानुभूति की भावना को भी बढ़ावा मिला है.
मंगलवार, 9 सितंबर 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:विधायक समीर मोहंती की पहल पर मिले 'स्वर्गयान' से अंतिम यात्रा हुई आसान.................
बहरागोड़ा:विधायक समीर मोहंती की पहल पर मिले 'स्वर्गयान' से अंतिम यात्रा हुई आसान.................
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें