Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 9 सितंबर 2025

मंत्री इरफान अंसारी को मिली धमकी के मामले में बोकारो में प्राथमिकी दर्ज

बोकारो: स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को एक माह के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. रविवार देर रात 12 बजे बोकारो परिसदन पहुंचते ही एक अनजान मोबाइल नंबर-700****247 से मंत्री को कॉल आया. डॉ अंसारी ने बताया कि कॉल उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किया गया था. कॉल करनेवाले युवक ने मंत्री को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की खुली धमकी दी. युवक ने कहा- ‘तुम बस इंतजार करो. तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे. उत्तर प्रदेश से निकल गये हैं. रास्ते में हैं.’ धमकी मिलने की जानकारी मंत्री के आप्त सचिव मो अजहरुद्दीन ने बोकारो एसपी हरविंदर सिंह व जामताड़ा एसपी को रात में ही दे दी. आप्त सचिव की शिकायत पर बोकारो स्टील सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि सिम कार्ड नैना सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है, जो नॉर्थ ईस्ट का है.

स्वास्थ्य मंत्री को एक माह के अंदर दूसरी बार मिली धमकी

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा धमकी मिलने की खबर से पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये. बोकारो परिसदन में सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में बीएस सिटी थाना सहित अन्य थानाें के कई एसआइ स्तर के अधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी. पुलिस कॉल करनेवाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी मंत्री डॉ इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. हाल ही में गिरिडीह के एक युवक ने स्वास्थ्य मंत्री के अलावा नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जान मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया था.

मंत्री इरफान बोले : मैं डरने वाला नहीं

मंत्री डॉ इरफान अंसारी बोकारो परिसदन में ठहरे हैं. धमकी मामले में पूछे जाने पर डॉ अंसारी ने कहा कि इस तरह की लगातार मिलने वाली धमकियों से वह जरा भी डरने वाले नहीं हैं. किसी तरह की धमकी उन्हें जनता से दूर नहीं कर सकती है, ना ही उनकी आवाज दबा सकती है. वह जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध थे और रहेंगे. हर पल जनता के लिए जी रहे हैं. उन्होंने बताया कि कॉल करनेवाले ने कहा-‘जिस तरह वहां मुसलमानों का सफाया कर दिया, उसी तरह अब झारखंड की बारी है. तुम्हें भी मिटा देंगे.’ मंत्री ने कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग में जो व्यापक सुधार दिख रहा है, वह उनके काम का नतीजा है. यह काम भाजपा वालों को पच नहीं रहा. लेकिन सच यही है कि वह काम करते आये हैं और करते रहेंगे. भाजपा और आरएसएस के लोग दिन-रात उनके पीछे पड़े रहते हैं, क्योंकि वह एक मुसलमान मंत्री हैं. ईमानदारी से जनहित में काम करते हैं.

जल्द होगा खुलासा : सिटी डीएसपी

इस संबंध में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि बीएस सिटी थाना में सोमवार अपराह्न मामला दर्ज कर लिया गया. जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें