बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकटा पंचायत अंतर्गत कौमी गांव में कोईमी हाई स्कूल चारदिवारी के बाहर बाहर में विशाल ताल का पेड़ बारिश और आंधी तूफान के चलते गिर गया. उक्त पेड़ गिरने से बिजली तार के समेत सर्गीय जगदीश कर नामक व्यक्ति का का घर में गिरा.उसके बाद बहरागोड़ा से बनाबूढ़ा जोड़ने वाली बायपास सड़क दोनों साइट जाम हो गया.उक्त घटना के बाद आनन फानन में लोगों की भीड़ जुट गई.मौके पर लाइनमैन पहुंचकर बिजली काम कीया.गांव के लोग जेसीबी बुलाकर जेसीबी से पेड़ को हटाया गया.घटना ने पर्यावरण संतुलन और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है. लोगों ने पुराने और कमजोर पेड़ों की पहचान कर उन्हें समय रहते सुरक्षित रूप से हटाने की पहल करने पर जोर दिया, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 2 अप्रैल 2025
जमशेदपुर में 01-04-2025 को स्थित सिद्धु काह्नु ओड़िया विद्यालय में 89वी उत्कल दिवस मनाया गया।
जमशेदपुर में 01-04-2025 को स्थित सिद्धु काह्नु ओड़िया विद्यालय में 89वी उत्कल दिवस मनाया गया।इस उत्कलीय महापर्व के कार्यक्रम में उत्कल सम्मीलनी के झारखंड राज्य पूर्व सिंहभूमि जिला सचिव श्री प्रदीप कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सम्माननीय अतिथि के रूप में उत्कल सम्मीलनी के उपाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार दास तथा पर्यवेक्षक श्री जयराम दासपात्रा एवं विद्यालय के महासचिव श्री श्याम चंद्र हंसदा, कूनाराम बेसरा वरिष्ठ सदस्य, कोशाध्यक्ष श्री राम चंद्र सोरेन एवं माननीय अतिथि श्री जितेंद्र कुमार गोछायत के साथ विद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से और उपस्थित समस्त मान्यगण द्वारा श्री जगन्नाथ, श्री बलभद्र माता सुभद्राऔर स्वतंत्रता संग्रामी श्री सिद्धु मुर्मू एवं श्री काह्नु मुर्मू तथा ओडिशा के महापुरुषोंके फोटोचित्र पर पुष्पमाल्यार्पण किया गया। प्रदीप प्रज्वलन करने के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा "बंदे उत्कल जननी" ओडिशा का राष्ट्रीय संगीत गाया गया। तत्पश्चात् अतिथियोंविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान पूर्वक सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार दास ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारे उत्कल के महापुरुषों के उदाहरण स्वरूप मातृभाषा और मातृभूमि प्रति ममता रखकर स्वयं को एक देश के सुनागरिक बनाकर समाज में अपनी प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ अतिथि श्री जयराम दास पात्र ने छात्र-छात्राओं को अपने मातृभाषा में अच्छे से अध्ययन करके स्वयं को अच्छे से विकसित करने और मातृभूमि तथा मातृभाषा की मर्यादा अक्षुण्ण रखने का आह्वान किया। छात्रों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कृति छात्रों में प्रथम दासरथी मारांडी, द्वितीय नंदिनी मुर्मू, तृतीय नुका प्रभा हंसदा। रंगोली प्रतियोगिता में - प्रथम सविता मारांडी, द्वितीय लक्ष्मी हंसदा, तृतीय लक्ष्मी टुडू।
विद्यालय के महासचिव श्री श्याम चंद्र हंसदा, कोशाध्यक्ष श्री राम चंद्र सोरेन, वरिष्ठ सदस्य श्री कूना राम बेसरा को ओड़िया भाषा संरक्षण में योगदान हेतु पूर्व सिंहभूमि जिला उत्कल सम्मेलन की ओर से जिला सचिव श्री प्रदीप कुमार दास, और जिले के उपसभापति श्री प्रवीन कुमार दास द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल रूपान्तर देने और कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अंत में श्रीमती सुलोचना मुर्मू ने समस्त सभा सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कुचाई मुंडारी खुट कट्टी 39 मौजा बा, समिति दल भंगा की ओर से प्राकृति का पर्व सरहुल मनाया गया
कुचाई मुंडारी खुट कट्टी 39 मौजा बा, समिति दल भंगा की ओर से प्राकृति का पर्व सरहुल मनाया गया, सरहुल में खरसावां कुचाई के उरांव समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए हैं दल भंगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुबह ही समाज के लोग एकत्रित हुए और पारंपरिक रीति रिवाज के तहत पूजा अर्चना करते हुए सरहुल मनाया व सामूहिक नृत्य भी किया

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए, उन्होंने कहा कि आदिवासी प्राकृति के पुजारी है हमारा जन्म उसी प्राकृति की गोद में हुआ है और प्राकृति हीं हमारे रक्षक है यह त्यौहार समाज के लिए मात्र उमंग का नहीं बल्कि प्राकृति पूजन का त्यौहार है प्राकृति के बगैर हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं समिति का अध्यक्ष अजीत कुमार मुंडा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हमें आगे आने की अति आवश्यक है।
मौके पर बासती गागराई, मानसिंह मुंडा, जीगी हेंब्रम, गुड्डी देवी, साधु चरण देवगम, नरसिंह मुंडा, रविंद्र मुंडा, धर्मेंद्र कुमार मुंडा, बाबलु सीय, करम सिंह मुंडा, राम सीय, लखीराम मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा आदि मौजूद थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
खरसावां। खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वप...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के म...
-
माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-बेबाशीष नायक बहरागोड़ा:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गाडेय विधायक कल्पना सोरेन को बहरागोड़ा में जोरदार स्...










