Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 9 जनवरी 2026
सरायकेला:-हरे कृष्णा प्रधान को मिली सरायकेला खरसावां जिला भाजपा को कमान............
सरायकेला:-खुटपानी प्रखंड के बादेया में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न.....
सरायकेला: भाजपा ने हरे कृष्णा प्रधान को बनाया सरायकेला-खरसावां का नया जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह
सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए हरे कृष्णा प्रधान को सरायकेला-खरसावां जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्रवार को सरायकेला स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 5:15 बजे आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के दौरान उनके नाम की घोषणा की गई।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जटाशंकर पांडे और चुनाव प्रभारी अमर कुमार बावरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। शीर्ष नेतृत्व द्वारा नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय ‘जय श्रीराम’ और ‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लादकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
बहरागोड़ा:-पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाड़ंगी ने शासन ढालभूम क्लब को अलमारी दान करने का दिया आश्वासन...........
जमशेदपुर: उत्कल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विभूति दास का निधन, ओडिया समाज में शोक की लहर
जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उत्कल सम्मिलनी के कार्यकारी सदस्य विभूति दास का निधन बुधवार को टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से जमशेदपुर के ओडिया समाज ने एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता को खो दिया है।
स्वर्गीय विभूति दास ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया था। गोलमुरी उत्कल समाज कॉलेज के निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसे समाज हमेशा स्मरण रखेगा। वे समाज के उत्थान के लिए निरंतर सक्रिय रहते थे और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे।
अपने पीछे वे दो पुत्र, पुत्रवधू तथा पोता-पोती को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सुवर्णरेखा शवदाह गृह में विधिवत संपन्न हुआ।
उनके निधन पर उत्कल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री रविंद्रनाथ सतपति, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार दास, सचिव श्री प्रदीप कुमार दास, पर्यवेक्षक श्री जयराम दासपात्रा, सदस्य श्री बसंत श्रीचंदन तथा उत्कल एसोसिएशन साकची के महामंत्री श्री तरुण कुमार महंती सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
बहरागोड़ा:-गुहियापाल के ज्योति सती आश्रम में छह दिवसीय ज्योति पहाड़ी का सौंदर्यीकरण..............
सरायकेला में नालसा ‘डॉन स्कीम 2025’ के तहत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA), सरायकेला द्वारा नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नालसा ‘डॉन स्कीम 2025’ के तहत जिले में ओरिएंटेशन सत्र एवं व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम श्री रामाशंकर सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, DLSA, सरायकेला के मार्गदर्शन तथा श्रीमती अनामिका किस्कू, सचिव, DLSA, सरायकेला के पर्यवेक्षण में संपन्न हुए।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, उसके शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों, साथियों के दबाव (Peer Pressure) और उससे उत्पन्न होने वाले कानूनी परिणामों पर विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बना देता है और कई गंभीर अपराधों की ओर भी ले जा सकता है।
प्रमुख आयोजन स्थल:
सेराइकेला हाट: पैम्पलेट वितरण व हेल्पलाइन नंबर का प्रदर्शन।
जिला कलेक्टरेट, सरायकेला: अधिकारियों व आमजन को नशा मुक्ति व विधिक सहायता की जानकारी।
सदर अस्पताल, सरायकेला: यहां कार्यक्रम का नेतृत्व श्री दिलीप शॉ, मुख्य LADC, सरायकेला ने किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव, साथियों के दबाव और कानूनी परिणामों पर विस्तार से चर्चा की तथा नालसा ‘डॉन स्कीम 2025’ और हेल्पलाइन 15100 के बारे में बताया।
ब्लॉक मुख्यालय: विभिन्न प्रखंडों में भी PLVs द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में परा विधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने आमजन तक नशा मुक्ति और कानूनी सहायता का संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का आदित्यपुर, सरायखेला-खरसावाँ में उद्घाटन
आदित्यपुर, सरायखेला खरसावाँ: कोल्हान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्षण में, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएसएमसीएच) का आज आदित्यपुर, सरायखेला खरसावाँ में औपचारिक उद्घाटन किया गया। भव्य उद्घाटन समारोह में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जो राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस कार्यक्रम में झारखंड के माननीय स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण) श्री अजय कुमार सिंह, माननीय सांसद जोबा मांझी, माननीय विधायक गोलमुरी-जुगसालाई श्री मंगल कालिंदी, माननीय विधायक घाटशिला सोमेश सोरेन, माननीय विधायक सरायकेला सविता महतो, माननीय विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, माननीय विधायक खरसावां दशरथ गगराई, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के माननीय चेयरमैन, श्री मदन मोहन सिंह, प्रबंध निदेशक श्रीमती विभा सिंह, एनएसएमसीएच के निदेशक डॉ. एन.के. सिन्हा और एनएसएमसीएच के प्रधानाचार्य डॉ. के.एन. सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी, संकाय सदस्य, विद्यार्थी और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ, जिसके बाद नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) के छात्रों द्वारा जीवंत आदिवासी नृत्य प्रस्तुतियां और गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई, जो झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है और एक शुभ शुरुआत का प्रतीक है।
औपचारिक स्वागत समारोह के बाद, माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का आधिकारिक उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य भर में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा *नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन झारखंड के लिए गौरव का क्षण है। यह संस्थान न केवल सरायखेला-खरसावाँ और आसपास के जिलों के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि भविष्य के ऐसे डॉक्टरों को भी तैयार करेगा जो समर्पण और करुणा के साथ समाज की सेवा करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने में निजी भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा *एनएसएमसीएच सरकारी अस्पतालों पर बोझ कम करने और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और उपचार तक पहुंच में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह मेडिकल कॉलेज झारखंड के लिए स्वास्थ्य सेवा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। वर्त्तमान समय में झारखंड राज्य में 10 मेडिकल अस्पताल संचालित हैं और 8 अस्पताल प्रस्तावित हैं। हमारा लक्ष्य है कि राज्य के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजों किया स्थापना है।*
अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने इस पहल की सराहना की और राज्य प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, *स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा सहयोग देगा कि एनएसएमसीएच चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभरे। वर्त्तमान में एनएसएमसीएच में 650 बेड की क्षमता है और कॉलेज में 100 एमबीबीएस की सीट उपलब्ध है, जिसे भविष्य में 900 बेड और 200 एमबीबीएस सीट तक की क्षमता तक बढ़ाने के लिए एनएसएमसीएच प्रबंधन प्रतिबद्ध है और इसमें राज्य प्रशासन सहयोग करेगा।*
माननीय सांसद श्रीमती जोबा मांझी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह संस्थान क्षेत्र को दीर्घकालिक लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने कहा, *यह मेडिकल कॉलेज कोल्हान के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह स्थानीय छात्रों के लिए अवसर पैदा करेगा और लोगों को समय पर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करेगा।*
माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी ने उद्घाटन समारोह को स्थानीय लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा बताया। उन्होंने कहा, *इस क्षेत्र के लोग वर्षों से एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान की आकांक्षा रखते थे। आज वह आकांक्षा पूरी हो गई है।*
एनएसएमसीएच के अध्यक्ष श्री मदन मोहन सिंह ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए संस्थान की स्थापना के पीछे की सोच साझा की। उन्होंने कहा, *नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना किफायती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और विश्व स्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के मिशन के साथ की गई है। हम ईमानदारी और उत्कृष्टता के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।*
एनएसएमसीएच के प्रधानाचार्य डॉ. के.एन. सिंह ने गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और संस्थान के शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवा लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। “हमारा मुख्य उद्देश्य सक्षम और नैतिक डॉक्टरों का निर्माण करना और रोगी-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना होगा। एनएसएमसीएच आधुनिक चिकित्सा मानकों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है।
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएसएमसीएच) सरायकेला क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है, जिसमें मरीजों के लिए 650 बिस्तरों की क्षमता और 100 एमबीबीएस विद्यार्थियों के गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन की व्यवस्था है। संस्थान का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देते हुए व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुआ।
जमशेदपुर: एल.बी.एस.एम. कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव संपन्न, विजेताओं को मेडल व प्रमाणपत्र
जमशेदपुर | 9 जनवरी 2026 : एल.बी.एस.एम. महाविद्यालय में इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव (8–9 जनवरी) का समापन समारोह शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जे.आर.डी. टाटा कॉम्प्लेक्स के हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक थे। विशिष्ट अतिथियों में श्री रविंद्र मुर्मू, एल्युमनी अध्यक्ष श्री बिमल जालान और डॉ. एच.पी. शुक्ला उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने अतिथियों को पौधा, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य डॉ. झा ने कहा कि खेलकूद वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि हसन इमाम मलिक ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
इंटर इंचार्ज डॉ. सुष्मिता धारा ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित ने किया। इस अवसर पर डालसा के सचिव सौरभ कुमार, एनसीसी कैडेट्स, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस दौरान इंटर विभाग के शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी रेफरी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अगले वर्ष और बेहतर खेलकूद आयोजन की घोषणा की।
🏆 पुरस्कार वितरण (संक्षेप):
प्रतियोगिताएं इंटर, यूजी और पीजी स्तर पर कराई गईं, जिनमें
100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़
लॉन्ग जंप, हाई जंप
भाला फेंक
स्लो साइकिलिंग
मार्बल स्पून रेस
जैसी स्पर्धाएं शामिल रहीं। सभी वर्गों में गर्ल्स और बॉयज कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
भाजपा दुमका जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे रूपेश मंडल
भारतीय जनता पार्टी दुमका जिला संगठन की ओर से नवनिर्वाचित दुमका जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार मंडल का स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने की। इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता,भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद, वरिष्ठ नेता सुनील सोरेन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। मंच संचालन विवेकानंद राय ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान संगठन पर्व की प्रक्रिया के तहत जिला चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने भाजपा दुमका जिला के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के रूप में रूपेश मंडल के नाम की विधिवत एवं आधिकारिक घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही पूरे सभागार में कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह,ऊर्जा और संगठन के प्रति नई प्रतिबद्धता देखने को मिली।
इसके साथ ही भाजपा की प्रदेश परिषद के लिए जिन नेताओं के नाम घोषित किए गए, उनमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सुनील सोरेन, परितोष सोरेन,सुरेश मुर्मू,निवास मंडल एवं सत्यानंद झा ‘बाटुल’ शामिल हैं। वहीं संगठनात्मक विस्तार को मजबूती प्रदान करते हुए थाड़ीहाट मंडल अध्यक्ष के रूप में महेंद्र मंडल,मंडल प्रतिनिधि के रूप में उज्जवल कुमार देव, तथा सरैयाहाट मंडल अध्यक्ष के रूप में सुभाष यादव एवं मंडल प्रतिनिधि के रूप में दशरथ सिंह की घोषणा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता सुनील सोरेन ने कहा कि “संगठन पर्व प्रक्रिया कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देने,संगठन को मजबूत करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य करती है। दुमका जिला में नए नेतृत्व के साथ भाजपा और अधिक संगठित होकर जनता की आवाज बनेगी।”
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि “पार्टी ने जिस विश्वास के साथ नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है,वे सभी कार्यकर्ता-आधारित राजनीति को और मजबूत करेंगे। संगठन पर्व के माध्यम से भाजपा हर कार्यकर्ता को सम्मान और अवसर देती है। दुमका जिला में भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।”
पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि “भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। संगठन पर्व के माध्यम से जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि नया नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।”
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य है कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाए और केंद्र नेतृत्व की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए।”
स्नेह मिलन समारोह के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच आपसी सौहार्द, संगठनात्मक एकता एवं आगामी राजनीतिक चुनौतियों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि दुमका जिला में भाजपा पूरी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने को तैयार है।
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश मुर्मू,निवास मंडल,अमिता रक्षित,अमरेंद्र सिंह,अंजुला मुर्मू,शर्मीला सोरेन,बिपिन अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लायंस क्लब ऑफ दुमका की मानवीय पहल, मधुबन गांव में 121 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण
आज शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ दुमका की ओर से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से बचाव हेतु मधुबन गांव में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के करीब 121 छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया, जिससे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष सतीश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की ग्रामीणों व अभिभावकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की|
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। अवसर पर मधुबन गांव के मुखिया रामेश्वर मोहाली, वार्ड सदस्य शमीम अंसारी, पी.एम.जे.एफ. लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन डॉ. मनोज कुमार घोष, लायन सुनील कुमार साहा, लायन डॉ. अमूल्य पाल, लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन सुनीता मुखर्जी, सचिव लायन प्रदीप्त मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, कोल्हान के लिए ऐतिहासिक कदम: सीएम
कोल्हान प्रमंडल के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में शुक्रवार को एक नया अध्याय जुड़ गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदित्यपुर में नवनिर्मित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का औपचारिक उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इसे कोल्हान क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह संस्थान भविष्य के डॉक्टरों को तैयार करने के साथ-साथ आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा।
उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, स्वास्थ्य सचिव अजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और विधायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेडिकल कॉलेज का विधिवत शुभारंभ किया। कॉलेज प्रबंधन की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा का सशक्त केंद्र बनेगा, जिससे कोल्हान क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अब दूसरे राज्यों या बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य सरकार आने वाले वर्षों में झारखंड में 25 से 30 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रही है। वहीं स्वास्थ्य सचिव अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं और अगले चार वर्षों में इनकी संख्या बढ़ाकर 20 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चाईबासा, कोडरमा और बोकारो में नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है।
विशेष बॉक्स
📌 नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज – मुख्य तथ्य
📍 स्थान: आदित्यपुर, कोल्हान प्रमंडल
🏥 संस्थान: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
🎤 उद्घाटनकर्ता: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
👥 उपस्थित प्रमुख: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, स्वास्थ्य सचिव अजय सिंह, जनप्रतिनिधि व विधायक
🩺 उद्देश्य: बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा शिक्षा का विस्तार
🏗️ झारखंड में मेडिकल कॉलेज: वर्तमान – 10
🎯 लक्ष्य: 4 वर्षों में 20 मेडिकल कॉलेज
🏥 निर्माणाधीन कॉलेज: चाईबासा, कोडरमा, बोकारो
वेनेजुएला के बाद US के निशाने पर भारत-चीन, 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाले बिल को ट्रंप ने दी मंजूरी
ट्रंप प्रशासन ने भारत और चीन पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना को मंजूरी दी है। वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के बाद अब ट्रंप का आक्रामक रुख इन दोनों देशों की ओर है। इस नए बिल के तहत, भारत और चीन को अमेरिकी निर्यात पर भारी कर चुकाना होगा।
कोलकाता मे दिखी ईडी की छापेमारी मे ममता की दीदी गिरी प्रतिक जैन के घर से ईडी के सामने फाईल लेकर निकली, हाईकोर्ट मे मामला दर्ज
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे आई पैक के कार्यालय और आई पैक के डायरेक्टर प्रतिक जैन के घर सहित कई ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी अभियान मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी खुद प्रतिक जैन के घर पहुँच गई और ईडी के सामने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाईल जबरन उठाकर निकल गई,
इस मामले को लेकर ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट मे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, बताया जा रहा है की कोयला तस्करी सहित कई अन्य दुरनीतियों के तथ्य इन दस्तावेजों और फाईलों मे मौजूद थे, साथ मे फर्जी नौकरी मामले मे हुई आर्थिक लेनदेन से जुड़े भी कई दस्तावेज मौजूद थे.
कोलकाता: ईडी की छापेमारी पर टीएमसी की तीखी प्रतिक्रिया
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पार्टी के लिए काम करने वाली पॉलिटिकल कंसल्टेंसी I-PAC और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी किए जाने की आलोचना की है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि ED बीजेपी की डराओ-धमकाओ विंग बन चुकी है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अमित शाह हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
असल में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पीएसी और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत तलाश अभियान चलाया. जैन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पीएसी) के सह-संस्थापक हैं. वह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी द्वारा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.
अमेरिकी: ट्रंप का भारत विरोधी रवैया में एक और कदम..दुनिया को एकजुट हो कर लगाम लगाना जरूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए एक मेमोरंडम पर हस्ताक्षर किया है, जिससे अमेरिका उन 60 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संस्थाओं से अलग हो जाएगा, जो अमेरिका के हितों के खिलाफ काम करते हैं। इसमें भारत की अगुआई वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) भी शामिल है।
ट्रंप प्रशासन ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस और 65 अन्य एजेंसियों को अमेरिका विरोधी, बेकार या फिजूलखर्ची वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन बताया है। वॉइट हाउस ने कहा कि ये संगठन कट्टरपंथी जलवायु नीतियों, ग्लोबल गवर्नेंस और वैचारिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देते हैं, जो अमेरिकी संप्रभुता और आर्थिक ताकत के साथ टकराव में हैं।
मुंबई: एक दूसरे के धुर विरोधी बीजेपी कांग्रेस दोनों मिल गए..महाराष्ट्र में खेला हो गया..#BJP #Congress…
मुंबई: महाराष्ट्र के स्थानीय नगर निगम चुनाव लगातार दिलचस्प मोड़ ले रहे हैं। पूरे देश में कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंकने वाली बीजेपी ने ठाणे में उसी से हाथ मिला लिया है। हैरानी की बात तो ये है कि कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खिलाफ किया गया है।
मुंबई से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठाणे की अंबरनाथ नगर परिषद में कांग्रेस और बीजेपी एक-साथ आ गए हैं। इसके बाद राज्य का सियासी पारा भी आसमान छूने लगा है।
दरअसल अंबरनाथ नगर परिषद को शिंदे की शिवसेना का गढ़ माना जाता है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे यहीं से ही सांसद हैं। अंबरनाथ सीट पर एक बार फिर शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन बहुतम से चूक गई। ऐसे में शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन की योजना बनाई, मगर बीजेपी ने शिवसेना की बजाए कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस और बीजेपी ने मिलकर यहां सरकार बनाई और बीजेपी पार्षद यहां से नगर अध्यक्ष चुने गए।
बीजेपी के इस फैसले से शिवसेना काफी नाराज है। शिंदे के विधायक डॉ. बालाजी किनिकर ने इस गठबंधन को ‘अभद्र युति’ करार दिया है। वहीं, श्रीकांत शिंदे ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
श्रीकांत शिंदे के अनुसार, इस गठबंधन पर बीजेपी से सवाल पूछना चाहिए। बीजेपी नेता ही इसका जवाब दे पाएंगे। बीजेपी और शिवसेना कई सालों से केंद्र समेत राज्य में गठबंधन में है और ये गठबंधन अटूट रहना चाहिए। शिवसेना ने अंबरनाथ में अच्छा विकास कार्य किया है। शिवसेना विकास की राजनीति करने वालों का ही साथ देगी।
बीजेपी ने सभी सियास सवालों पर सफाई पेश की है। बीजेपी के उपाध्यक्ष गुलाबराव करंजुले पाटिल ने कहा कि बीजेपी ने कई बार शिवसेना से गठबंधन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन शिवसेना ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्पष्ट जवाब न मिलने की स्थिति में बीजेपी ने यह कदम उठाया है।
राँची: दुनिया में झारखंड का कर दूंगी नाम, बशर्ते
राँची : प्रतिभा न उम्र देखती है, न हालात, बस हौसला, मेहनत और जज्बा चाहिये। यही मानना है नामकुम के जोरार की रहने वाली पावर लिफ्टर पूनम मिश्रा का। पूनम ने अपने दम पर राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक झंडा लहराया है। गोल्ड पर गोल्ड हासिल करने वाली पूनम मिश्रा का चयन 10 जनवरी को वियतनाम में होने वाली वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हुआ है। दिन-रात कड़ी मेहनत और पसीने से सपनों को पूनम सींच रहीं। घर की माली हालत बहुत बढ़िया नहीं है, पर हौसला अडिग है।
पूनम का एक ही लक्ष्य है देश के लिये पदक लेकर लौटना। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये करीब 1 लाख रुपये (एंट्री फीस, यात्रा और ठहराव) का खर्च है। पूनम का साफ कहना है कि “अगर राज्य सरकार सहयोग करे, तो पदक तय है।” वर्तमान में पूनम खेलगांव में बच्चों को पावर लिफ्टिंग का प्रशिक्षण देती हैं। पति रामाशंकर मिश्रा निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं। 14 साल का बेटा मां की मेहनत और हिम्मत का सबसे बड़ा गवाह है। आज पूनम देश की लाखों गृहिणियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। Kohramlive.com के सीनियर रिपोर्टर अखिलेश कुमार से खास बातचीत में पूनम मिश्रा ने कहा कि शादी के बाद सपने खत्म नहीं होते। “मैं एक मां हूं, परिवार की जिम्मेदारियां निभाती हूं, फिर भी गोल्ड मेडल जीत सकी,क्योंकि हिम्मत नहीं हारी।” शादी महिलाओं के सपनों का अंत नहीं, बल्कि उन्हें साकार करने का नया आसमान देती है। अगर परिवार और समाज का साथ मिले, तो महिलायें नये कीर्तिमान गढ़ सकती हैं। ईश्वर ने महिलाओं को मल्टी-टास्किंग की अद्भुत क्षमता दी है, बस उसे पहचानने की जरूरत है।
राँची: बार में गई एक लड़की बनी काल, क्या बोले सिटी SP
राँची : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के मून डिस्को बार के बाहर देर रात हुआ झगड़ा एक युवक की मौत का कारण बन गया। झगड़े की जद में एक लड़की थी। नौजवान अंकित कुमार सिंह को पहले बेदम मारा-पीटा गया और फिर उसपर चार पहिया चढ़ा दिया गया। मारा गया युवक गढ़वा का रहनेवाला था। गढ़वा पुलिस की सूचना पर हरकत में आई रांची पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, बीते 4 जनवरी की रात करीब 12 बजे लालपुर चौक के पास स्थित मून डिस्को बार में एक पक्ष के साथ गई युवती के साथ दूसरे पक्ष के एक युवक द्वारा कथित तौर पर छेड़खानी और आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। युवक की पहचान को लेकर बार के बाहर दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान अंकित कुमार सिंह पर आरोप है कि उसने रौशन प्रसाद पर पत्थर से हमला किया और युवती को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद रौशन प्रसाद द्वारा अंकित को जान से मारने की नीयत से चारपहिया वाहन से कुचलने की घटना सामने आई। गंभीर रूप से घायल अंकित को इलाज के लिये रिम्स ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
जीरो FIR से रांची में दर्ज हुआ केस: घटना के बाद मृतक के शव को उसके दोस्त गढ़वा ले गये, जहां पोस्टमार्टम के बाद गढ़वा थाना में जीरो FIR दर्ज की गई। इसके आधार पर लालपुर थाना में केस (कांड संख्या 05/26 दिनांक 07.01.26) दर्ज की गई। मामला बीएनएस-2023 की विभिन्न धाराओं—126(2)/115(2)/109(2)/103(1)/352/238/3(5) के तहत दर्ज किया गया। रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम फौरी कार्रवाई करते हुये रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड सुंडिल से घटना में प्रयुक्त Dzire कार (JH01GD-2216) के साथ दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके नाम रमनदीप सिंह उर्फ रोमी एवं रौशन प्रसाद बताये गये। लगभग 23 साल के रमनदीप पलामू के लेस्लीगंज एवं 22 साल का रौशन गढ़वा के बड़गड़ का रहनेवाला है। वहीं, इस झगड़े का कारण बनी दिव्या भारती को भी अरेस्ट कर लिया गया। वह वर्तमान में लालपुर के सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन (Realme narzo और Vivo) भी बरामद किये हैं। फरार 5 संदेही गुनहगारों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है।
बिहार: बालू स्टोरेज के युवक का मिला शव ,मची सनसनी , जाँच में जुटी पुलिस
गायजी :मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बिगहा के पास बालू स्टोरेज के नजदीक से दिनदहाड़े एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव के पास से एक पिस्टल भी मिली है, जो मृतक के हाथ के पास पड़ी थी। युवक के सिर में गोली लगने के दो जख्म पाए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर में गांव के बच्चे बालू स्टोरेज के पास खेलने गए थे। उसी दौरान उन्होंने खून से लथपथ युवक को जमीन पर पड़ा देखा। बच्चे डर गए और शोर मचाते हुए गांव लौटे। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना मेडिकल थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इलाके की घेराबंदी की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। मगध मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर कृष्ण सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। युवक कौन है और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी-2 धर्मेंद्र भारती भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि तकनीकी जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुटी है। शव की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है।
कड़ाके की ठंड से ठिठुरा दिल्ली-एनसीआर, 5 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; AQI भी 'बहुत खराब'
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और प्रदूषण का दोहरा प्रकोप जारी है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआइ 289 'खराब' श्रेणी में रहा। गुरुवार सुबह भी कई जगहों पर वायु गुणवत्ता 'खराब' बनी हुई है। न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंचने और घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मझगांव में हाथी का तांडव, दो की मौत — एक सप्ताह में 19 लोगों की गई जान
चाईबासा से बड़ी खबर— मझगांव प्रखंड के झारखंड–ओडिशा सीमा स्थित बेनीसागर गांव में हाथी के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा शामिल है।
जानकारी के अनुसार, हाथी ने दोनों को पटक कर मार डाला और घटना के बाद बच्चे के शव के पास ही खड़ा हुआ है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...



























































