सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए हरे कृष्णा प्रधान को सरायकेला-खरसावां जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्रवार को सरायकेला स्थित पार्टी कार्यालय में शाम 5:15 बजे आयोजित औपचारिक कार्यक्रम के दौरान उनके नाम की घोषणा की गई।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक जटाशंकर पांडे और चुनाव प्रभारी अमर कुमार बावरी मुख्य रूप से उपस्थित थे। शीर्ष नेतृत्व द्वारा नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय ‘जय श्रीराम’ और ‘भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद’ के नारों से गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लादकर और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान केवल जिला अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि आदित्यपुर, आरआईटी, सरायकेला और राजनगर के मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों के नामों का भी आधिकारिक ऐलान किया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में हरे कृष्णा प्रधान ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा,
“मेरा मुख्य उद्देश्य जिले में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना है। हम सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे, ताकि आगामी चुनौतियों का एकजुट होकर सामना किया जा सके।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान को और तेज करने की अपील की।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें