जमशेदपुर | 9 जनवरी 2026 : एल.बी.एस.एम. महाविद्यालय में इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय खेलकूद वार्षिकोत्सव (8–9 जनवरी) का समापन समारोह शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जे.आर.डी. टाटा कॉम्प्लेक्स के हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक थे। विशिष्ट अतिथियों में श्री रविंद्र मुर्मू, एल्युमनी अध्यक्ष श्री बिमल जालान और डॉ. एच.पी. शुक्ला उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने अतिथियों को पौधा, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य डॉ. झा ने कहा कि खेलकूद वार्षिकोत्सव विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति, शिक्षकों और विद्यार्थियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि हसन इमाम मलिक ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। इससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।
इंटर इंचार्ज डॉ. सुष्मिता धारा ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. अरविंद प्रसाद पंडित ने किया। इस अवसर पर डालसा के सचिव सौरभ कुमार, एनसीसी कैडेट्स, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय के कई प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस दौरान इंटर विभाग के शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा सभी रेफरी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने अगले वर्ष और बेहतर खेलकूद आयोजन की घोषणा की।
🏆 पुरस्कार वितरण (संक्षेप):
प्रतियोगिताएं इंटर, यूजी और पीजी स्तर पर कराई गईं, जिनमें
100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़
लॉन्ग जंप, हाई जंप
भाला फेंक
स्लो साइकिलिंग
मार्बल स्पून रेस
जैसी स्पर्धाएं शामिल रहीं। सभी वर्गों में गर्ल्स और बॉयज कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया गया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें