आज शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ दुमका की ओर से कड़ाके की ठंड व शीतलहरी से बचाव हेतु मधुबन गांव में निःशुल्क स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मानवीय सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के करीब 121 छोटे-छोटे बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया, जिससे बच्चों एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। लायंस क्लब दुमका के अध्यक्ष सतीश कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की ग्रामीणों व अभिभावकों ने भूरी भूरी प्रशंसा की|
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। अवसर पर मधुबन गांव के मुखिया रामेश्वर मोहाली, वार्ड सदस्य शमीम अंसारी, पी.एम.जे.एफ. लायन डॉ. अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन डॉ. मनोज कुमार घोष, लायन सुनील कुमार साहा, लायन डॉ. अमूल्य पाल, लायन डॉ. अमिता रक्षित, लायन सुनीता मुखर्जी, सचिव लायन प्रदीप्त मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें