तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी पार्टी के लिए काम करने वाली पॉलिटिकल कंसल्टेंसी I-PAC और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी किए जाने की आलोचना की है. महुआ मोइत्रा ने कहा कि ED बीजेपी की डराओ-धमकाओ विंग बन चुकी है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अमित शाह हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
असल में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पीएसी और इसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत तलाश अभियान चलाया. जैन ‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी’ (आई-पीएसी) के सह-संस्थापक हैं. वह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख भी हैं. सूत्रों के अनुसार, एजेंसी द्वारा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें