सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर कान्दरबेड़ा स्थित वृंदावन गार्डन के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जो कनन फिलिंग पेट्रोल पंप के सामने स्थित टायर दुकान का संचालक बताया जा रहा है। दूसरा युवक भी उसके साथ बाइक पर सवार था।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से कान्दरबेड़ा चौक की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेजा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें