Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Chilku लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Chilku लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 दिसंबर 2025

चिलकु::आकर्षिणी वार्षिक पूजा व मेला को लेकर की गई बैठक में कई बिंदुओं पर किया गया विचार विमर्श

सरायकेला - खरसावां जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षिणी दरवार में आगामी 14 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली वार्षिक पूजा व मेला से संबंथित विषय को लेकर कल एक बैठक की गई। 

बैठक में दरवार को स्वच्छ रखने,खराब लाइट को मरम्मत करने, रंगाई पुताई करने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।  

पूजा कार्यक्रम: बैठक में मुख्य पुजारी श्री नारायण सरदार ने पूजा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 12 जनवरी 2026 को बुरू मांगे पूजा,14 जनवरी को मकर संक्रांति पूजा एवं 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध आखान यात्रा व मेला का आयोजन प्रस्तावित है। 




एक जनवरी 2026,शहीद दिवस के अवसर पर पिकनिक व डीजे पर रहेगी प्रतिबंध*

खरसावां शहीद स्थल बेदी पर एक जनवरी को प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से शहीद दिवस का आयोजन होता है जिसमें भव्य कार्यक्रम होती है इसी के मध्य नजर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त दिवस पर माता आकर्षणी के पावन शक्तिपीठ पर पिकनिक व डीजे पर पाबंदी रहेगी। विदित हो कि एक जनवरी 1948 को खरसावां के शहीद स्थल पर ब्रिटिश हुकूमत ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी जिससे लाखों लोग शहीद हो गए थे। प्रत्येक वर्ष एक जनवरी के दिन शहीद दिवस का आयोजन सरकारी स्तर पर होता है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री सह गणमान्य व्यक्तियों का आगमन होता है और यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं शहीद बेदी पर तेल चढ़ाने व श्रद्धासुमन के लिए आते हैं।

बैठक में कहा गया कि पूजा व मेला हेतु लिखित सूचना उपायुक्त महोदय सरायकेला खरसावां, आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी,वन प्रमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आगामी कार्यक्रम को देखते हुए पिकनिक मनाने आ रहे दलों को आह्वान किया गया कि मेला स्थल को साफ रखने में सहायक बने। कुडा - कचड़ा,प्लेट व अन्य वस्तुओं को इधर-उधर फेंकना बंद करने का आह्वान किया गया है। उसे उचित निष्पादन करते हुए कूड़ेदान में ही डालकर सहायक बनने की अपील की गई। साथ ही पूजा स्थल के सामने बनने वाले पंडाल के जगह पर पिकनिक न करने कि हिदायत भी दी गई। आखान यात्रा एवं माघ महीने में लगने वाले मेला के लिए सभी दुकानदारों को दुकान की जगह 11 जनवरी को आंवटित की जाएगी।

उपस्थित रहे लोग: मौके पर खरसावां विधानसभा के पूर्व विधायक श्री मंगल सिंह सोय, सरायकेला जिला परिषद् सदस्या श्रीमती लक्ष्मी सरदार,चिलकु पंचायत के मुखिया सविता मुंडारी, माता आकर्षिणी पूजा व मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार, जय सिंह सरदार, सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुंभकार, सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर प्रताप सिंहदेव, डा जगदीश प्रसाद महतो, मृत्युंजय सिंहदेव, मोहनलाल हेम्ब्रम, शंकर लोवादा, कँहेया लाल सामड, सौरभ तांती, गोविंद सरदार, हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान, वशिष्ठ प्रधान,दिनेश सरदार, गोपाल लोहार, सतेंद्र कालिंदी, रविंद्र नाथ राय, कृष्णा महतो, कमलेश मुंडारी, शिव शंकर हेम्ब्रम ,विश्वनाथ हेम्ब्रम, प्रकाश महतो, जितेंद्र प्रधान,प्रबीर प्रताप सिंह देव, कृष्णा महतो के स्थान पर ब्रज किशोर कुंवर एवं आदिबासी महासभा के उपाध्यक्ष मनोज सोय, चिलकु,ग्राम प्रधान, हर मोहन महतो समेत अन्य उपस्थित हुए थे।















*

Breaking