Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 13 मई 2025

CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास*


सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्राचार्य ने दी बधाई; छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत लाई रंग







 नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लिया है। इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में अधिक शानदार रहा, जिसमें सभी शाखाओं (साइंस एंड कॉमर्स) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

विद्यालय की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए और विद्यालय का नाम रोशन किया। इस वर्ष विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर्स की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। विद्यालय के शैक्षणिक स्तर और परिणामों में यह वृद्धि स्कूल के संपूर्ण टीम वर्क, विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।

पोखारी ब्रांच विद्यालय की प्राचार्या वाई ज्योति लक्ष्मी  ने  इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, "यह सफलता केवल एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के समर्थन का परिणाम है। विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष का परिणाम इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है।"

हल्दीपोखर के प्राचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "विद्यालय के विज्ञान  और वाणिज्य दोनों ही शाखाओं के छात्रों ने समग्र रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही, उन विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है, जिन्होंने विभिन्न सामाजिक और सह-पाठ्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है।"

वहीं राखामाइन्स  की प्राचार्या वाई मँगा लक्ष्मी  ने आगे कहा कि यह सफलता केवल अंक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का परिचायक है, जो उन्हें भविष्य में भी सफलता की ओर अग्रसर करेगा।

विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आगामी परीक्षाओं एवं चुनौतियों के लिए उन्हें प्रेरित किया है।

नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विभिन्न शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची
एनएसपीएस पोखारी
विज्ञान संकाय
प्रथम- सचिन दत्ता  - 85 %
द्वितीय- पंकज कुमार दत्ता - 82 %
तृतीय- गुंजन कुमारी - 79 %
कॉमर्स संकाय
प्रथम- शीला सिंह - 73.4%
द्वितीय- कविता पॉल - 71.6%
तृतीय- हिमांशु चौबे - 67.6 %

एनएसपीएस हल्दीपोखर
विज्ञान संकाय
प्रथम- संजय साव - 75 % 
द्वितीय- अभिषेक दास - 67 % 
तृतीय- मनीषा महतो - 64 %

कॉमर्स संकाय
प्रथम- कुमकुम गोप - 80.4%
द्वितीय- रिया ओम - 78.4%
तृतीय- अंकित गोप - 67.2%

एनएसपीएस राखामाईंस
विज्ञान संकाय
प्रथम- खुशी कुमारी - 74 %
द्वितीय- शिंवागी कुमारी - 71.4%
तृतीय-  केशव सिंह - 70 %
कॉमर्स संकाय
प्रथम- कनिष्का पांडेय - 79.2%
द्वितीय- अनुराग जयसवाल - 79 %
तृतीय- अभिषेक पॉल - 72 %

10वीं कक्षा में टॉप किये विद्यार्थियों के नाम
पोखारी ब्रांच 
आनंद राज - 90 %
मोहित कुमार शर्मा - 88 %

राखामाइन्स ब्रांच 
बस्मा ज़मान - 89 %
मंतशा क़ायनात - 86 %

हल्दीपोखर ब्रांच 
शिवम् कुमार - 94 %
संजना राणा - 89.4%

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन*


11th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जो प्रति वर्ष 21 जून को आयोजित की जाती है l भारत सरकार के आयूष मंत्रालय के द्वारा जन-जन को योग अभ्यास के प्रति सजग बनाने हेतु, उन्हें योग से जोड़ने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की पहल की गई है l इसी कड़ी में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से *"कामकाजी लोगों के लिए योग"* विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए स्वर्णरेखा सभागार, सिदगोड़ा में आयोजित की गई l कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमण्यम, सी. वी. सी. डॉ अन्नपूर्णा झा, कार्यशाला के अतिथि योग विशेषज्ञ श्री मलय कुमार डे के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ l छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा ने अपने संबोधन में योग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए l मुख्य वक्ता योग विशेषज्ञ मलय कुमार डे ने योग के लाभ और कामकाजी लोगों के लिए सरल योगाभ्यास, पवन मुक्तासन भाग-1 श्रृंखला के अभ्यासों की विस्तृत जानकारी प्रदान किए जिसको योग शिक्षिका किरण झा ने प्रदर्शन किया l 

Advertisement 



कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षेकेतर कर्मचारियों ने इस जानकारी का लाभ उठाया और नित्य योगाभ्यास करने का संकल्प लिया l स्वागत भाषण योग विभाग के शिक्षक रवि शंकर नेवार एवं धन्यवाद ज्ञापन शाश्वती मैती ने दिया l एम. ए. योग की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सानिया रहमान ने मंच संचालन किया और महिमा कुमारी विश्वकर्मा ने योग नृत्य की प्रस्तुति दी l इस कार्यशाला में विकास पदाधिकारी डॉ सलोमी कुजूर, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ग्लोरिया पूर्ति, शिक्षा संकाय समन्वयक डॉ कामिनी कुमारी, योग विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं एवं पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग की छात्राएं एवं शिक्षिका डॉ शालिनी उपस्थित रहे l

गुडाबांदा:-गुडाबांदा मे पड़रापाथर गांव के युवक वज्रपात से युवक घायल....

गुड़ाबांदा संवाददाता:- महेश्वर विशाल 

गुडाबांदा प्रखंड क्षेत्र के पड़रापाथर गाँव स्थित राखामाइल टोला निवासी युवक सोमवार की शाम तेज बारिस के बिच हुए वज्रपात की चपेट मे आ गया वो गंभीर रूप मे घायल हो गया परिजनो ने घायल को मेसो ओस्पताल बनमाकड़ी लाया जहा उसका उपचार किया गया बताया जाता है कि राखामाइल टोला निवासी नवीन सोरेन नेकड़ाडूंगरी गाँव मे फुटबाल मैच देखने गया था. इसी द्वौरान एक घर बाहर खोड़ा था. घर के पास एक महुआ के पेड़ मे वज्रपात हुआ जिससे नवीन सोरेन घायल हो गया.

वर्ल्ड नर्सिंग डे पर आदित्यपुर गंगोत्री हेल्थ केयर में नर्सों को किया गया सम्मानित, केक काटकर मनाया जश्न


सरायकेला जिला के आदित्यपुर में वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर गंगोत्री हेल्थ केयर मे नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया। सभी नर्सों ने केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। डॉ जे. एन दास ने नर्सों को सम्मानित किया सरायकेला वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर आदित्यपुर गंगोत्री हेल्थ केयर अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी मेल और फीमेल नर्सों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।



कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गुंजन डायगनोस्टिक के निर्देशक डॉ जे एन दास ने अस्पताल की सभी नर्सों को नर्सिंग डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें तोहफा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जहां डॉक्टर मरीज के लक्षण देखकर उपचार करते हैं, वहीं नर्सें मरीजों की दिन-रात सेवा करती हैं 




और उनके स्वस्थ होने तक लगातार देखभाल करती हैं।उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के सबसे करीब कोई होता है, तो वह नर्स होती हैं। मरीज जब तक अस्पताल में रहता है, उसकी सबसे ज़्यादा देखभाल नर्स ही करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले नर्सिंग सेवा में केवल महिलाएं होती थीं, लेकिन अब पुरुष भी बड़ी संख्या में इस सेवा में जुड़े हैं। नर्सों के कंधों पर अस्पताल की आधी से अधिक जिम्मेदारी होती है, क्योंकि वे 24 घंटे सेवा में तत्पर रहती हैं। इस मौके पर सिस्टर एवं कई नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, असनबानी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला


एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, असनबानी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का विषय "मासिक धर्म स्वच्छता के माध्यम से किशोर और महिला स्वास्थ्य को समझना और सामुदायिक स्वास्थ्य में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की भूमिका" था।

मुख्य प्रवक्ता श्री तरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता (पैड मैन), संस्थापक, निश्चय फाउंडेशन, जमशेदपुर से थे। कार्यशाला के दौरान, श्री तरुण कुमार ने मासिक धर्म स्वच्छता और इसके महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किशोर और महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर भी चर्चा की और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की भूमिका पर जोर दिया।

छात्रों और संकाय सदस्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। मासिक धर्म स्वच्छता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जो किशोर और महिला स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता की कमी से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य जटिलताएं।

स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की भूमिका सामुदायिक स्वास्थ्य में बहुत महत्वपूर्ण है। वे न केवल स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता भी प्रदान करते हैं। स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को मासिक धर्म स्वच्छता और किशोर और महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यशाला ने छात्रों और संकाय सदस्य को मासिक धर्म स्वच्छता और किशोर और महिला स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया। इसने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की भूमिका और सामुदायिक स्वास्थ्य में उनके योगदान को भी उजागर किया।

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, असनबानी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर एक सफल कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला ने छात्रों और फैकल्टी को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूक किया और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की भूमिका को उजागर किया। कार्यशाला के माध्यम से, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, असनबानी ने स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।