Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 मई 2025

वर्ल्ड नर्सिंग डे पर आदित्यपुर गंगोत्री हेल्थ केयर में नर्सों को किया गया सम्मानित, केक काटकर मनाया जश्न


सरायकेला जिला के आदित्यपुर में वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर गंगोत्री हेल्थ केयर मे नर्सिंग कर्मियों का सम्मान किया गया। सभी नर्सों ने केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। डॉ जे. एन दास ने नर्सों को सम्मानित किया सरायकेला वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर आदित्यपुर गंगोत्री हेल्थ केयर अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल की सभी मेल और फीमेल नर्सों ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।



कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गुंजन डायगनोस्टिक के निर्देशक डॉ जे एन दास ने अस्पताल की सभी नर्सों को नर्सिंग डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें तोहफा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जहां डॉक्टर मरीज के लक्षण देखकर उपचार करते हैं, वहीं नर्सें मरीजों की दिन-रात सेवा करती हैं 




और उनके स्वस्थ होने तक लगातार देखभाल करती हैं।उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के सबसे करीब कोई होता है, तो वह नर्स होती हैं। मरीज जब तक अस्पताल में रहता है, उसकी सबसे ज़्यादा देखभाल नर्स ही करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहले नर्सिंग सेवा में केवल महिलाएं होती थीं, लेकिन अब पुरुष भी बड़ी संख्या में इस सेवा में जुड़े हैं। नर्सों के कंधों पर अस्पताल की आधी से अधिक जिम्मेदारी होती है, क्योंकि वे 24 घंटे सेवा में तत्पर रहती हैं। इस मौके पर सिस्टर एवं कई नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें