Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 13 मई 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन*


11th अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जो प्रति वर्ष 21 जून को आयोजित की जाती है l भारत सरकार के आयूष मंत्रालय के द्वारा जन-जन को योग अभ्यास के प्रति सजग बनाने हेतु, उन्हें योग से जोड़ने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने की पहल की गई है l इसी कड़ी में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के योग विभाग की ओर से *"कामकाजी लोगों के लिए योग"* विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माननीय कुलपति महोदया प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए स्वर्णरेखा सभागार, सिदगोड़ा में आयोजित की गई l कार्यक्रम की शुरुआत छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर किश्वर आरा, कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद, परीक्षा नियंत्रक डॉ रमा सुब्रमण्यम, सी. वी. सी. डॉ अन्नपूर्णा झा, कार्यशाला के अतिथि योग विशेषज्ञ श्री मलय कुमार डे के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ l छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा ने अपने संबोधन में योग की आवश्यकता पर प्रकाश डाला l उन्होंने कहा कि योग को हमें अपनी दिनचर्या का अंग बनाना चाहिए l मुख्य वक्ता योग विशेषज्ञ मलय कुमार डे ने योग के लाभ और कामकाजी लोगों के लिए सरल योगाभ्यास, पवन मुक्तासन भाग-1 श्रृंखला के अभ्यासों की विस्तृत जानकारी प्रदान किए जिसको योग शिक्षिका किरण झा ने प्रदर्शन किया l 

Advertisement 



कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षेकेतर कर्मचारियों ने इस जानकारी का लाभ उठाया और नित्य योगाभ्यास करने का संकल्प लिया l स्वागत भाषण योग विभाग के शिक्षक रवि शंकर नेवार एवं धन्यवाद ज्ञापन शाश्वती मैती ने दिया l एम. ए. योग की चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सानिया रहमान ने मंच संचालन किया और महिमा कुमारी विश्वकर्मा ने योग नृत्य की प्रस्तुति दी l इस कार्यशाला में विकास पदाधिकारी डॉ सलोमी कुजूर, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ग्लोरिया पूर्ति, शिक्षा संकाय समन्वयक डॉ कामिनी कुमारी, योग विभाग के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राएं एवं पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग की छात्राएं एवं शिक्षिका डॉ शालिनी उपस्थित रहे l

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें