गुड़ाबांदा संवाददाता:- महेश्वर विशाल
गुडाबांदा प्रखंड क्षेत्र के पड़रापाथर गाँव स्थित राखामाइल टोला निवासी युवक सोमवार की शाम तेज बारिस के बिच हुए वज्रपात की चपेट मे आ गया वो गंभीर रूप मे घायल हो गया परिजनो ने घायल को मेसो ओस्पताल बनमाकड़ी लाया जहा उसका उपचार किया गया बताया जाता है कि राखामाइल टोला निवासी नवीन सोरेन नेकड़ाडूंगरी गाँव मे फुटबाल मैच देखने गया था. इसी द्वौरान एक घर बाहर खोड़ा था. घर के पास एक महुआ के पेड़ मे वज्रपात हुआ जिससे नवीन सोरेन घायल हो गया.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें