Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 24 नवंबर 2025

जमशेदपुर: आरएसएस शताब्दी समारोह पर दिल्ली के भारत मंडपम में डॉ. रानी ठाकुर को हिंदू रतन राष्ट्रीय सम्मान

जमशेदपुर: आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारत मंडपम में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के 12वें अधिवेशन में हिंदू रतन राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर, बारीडीह विजया गार्डन निवासी डॉ. रानी ठाकुर को यह सम्मान दिया गया।



डॉ. ठाकुर वर्तमान में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक हैं। उन्हें सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।

सम्मान वितरण संत परमहंस श्री श्री 108 डॉ. सदानंद जी महाराज, संत मधुकर रामायनी वीरेंद्र जी, अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत विष्णु दास जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील सरावगी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा।

अधिवेशन में प्रभु श्री राम और गौ माता की आकृति भारतीय मुद्रा पर अंकित करने, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने और हिंदू राष्ट्र संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। दो सत्रों में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले सत्र में संतों एवं प्रबुद्धजनों का बौद्धिक हुआ तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का समापन राहुल गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

सरकार आपके द्वार योजना की तिथि में बदलाव से लाभुकों में नाराज़गी

Adityapur: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *"सरकार आपके द्वार"* की तिथि में अचानक किए गए बदलाव से लाभुकों में व्यापक नाराज़गी देखने को मिल रही है। यह कार्यक्रम पहले 18 नवंबर 2025 से शुरू होना था, जिसकी तैयारी लाभुकों ने पहले से कर रखी थी, लेकिन अब इसे 21 नवंबर 2025 से प्रारम्भ किया गया है।


लाभुकों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने अपने कई ज़रूरी कार्य स्थगित कर दिए थे, लेकिन तिथि बदलने से उन्हें अतिरिक्त प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इसके अलावा कई लाभुकों में यह भी चिंता की तिथि बदलने से कहीं आवश्यक प्रपत्र और अन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध नहीं हो पाएगी |

सूत्रों के अनुसार, पिछले शिविरों में कई स्थानों पर शिकायतें मिली थीं कि शिविर के कुछ कर्मियों द्वारा प्रपत्रों को लाभुकों को मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा था। जबकि सभी प्रपत्रों पर स्पष्ट रूप से *“निःशुल्क”* लिखा हुआ है। शिकायतों के बाद कई जगह प्रपत्र बेचने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेविका एवं वार्ड 17 की पूर्व पार्षद ने सभी जिलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शिविरों का स्वयं निरीक्षण करें, ताकि व्यवस्था पारदर्शी रहे और लाभुक संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से *"सरकार आपके द्वार"* कार्यक्रम को सफलता मिलेगी।


वार्ड 17 में यह शिविर 02 दिसंबर 2025 (मंगलवार) सुबह 10 बजे **प्रभात पार्क स्थित सामुदायिक भवन** में आयोजित किया जाएगा। पूर्व पार्षद ने अधिक से अधिक लाभुकों से शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।

---


शिविर में मिलने वाली मुख्य योजनाएँ**


* वृद्धा पेंशन

* विधवा पेंशन

* दिव्यांग पेंशन

* मइयां योजना पहचान पत्र

* राशन कार्ड

* ट्रेड लाइसेंस

* किसान कार्ड

* पशुपालन से संबंधित योजनाएँ

* मत्स्य पालन योजनाएँ

* होल्डिंग टैक्स

* पेयजल कनेक्शन लाइसेंस

* जन्म-मृत्यु निबंधन

* दाखिल-खारिज प्रपत्र

* प्रधानमंत्री आवास योजना

* शिक्षा से संबंधित योजनाएँ

* मनरेगा श्रमिक कार्ड

* अन्य विभागीय योजनाएँ


---

ईचागढ़ बालू कांड में बड़ा विस्फोट MLA सबिता महतो पर भी आरोप; तरुण महतो की पत्नी बोलीं: “मिलीभगत से मेरे पति को फँसाया, प्रशासन ने की बर्बरता”

सरायकेला: जीएलकेएम जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में उठाए कई सवाल; 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरने की घोषणा, जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत हाल ही में हुए बालू प्रकरण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। तरुण महतो की पत्नी आगे आकर पूरे मामले पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि प्रशासन, स्थानीय नेताओं और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से उनके पति को साजिशन फँसाया गया है।

पीड़िता ने MLA सबिता महतो को भी ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यह पूरा मामला एक सेट–अप है और प्रशासन ने उनके पति के साथ अत्यंत बर्बरता की है।

पीड़िता का बयान: “मेरे पति बेगुनाह हैं। सबने मिलकर उन्हें फँसाया है। गिरफ्तारी के दौरान प्रशासन ने अमानवीय व्यवहार किया। इसकी निष्पक्ष जांच ही सच सामने लाएगी।”







इधर, जीएलकेएम के जिला अध्यक्ष ने भी प्रेस वार्ता कर कई अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कार्रवाई की गई, वह संदिग्ध है और पूरी जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा, जिसमें सच के समर्थन में सभी लोगों से भागीदारी की अपील की गई है।

जीएलकेएम नेता ने पत्रकारों के सामने कहा

“हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। 25 नवंबर को होने वाले शांतिपूर्ण धरने में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर हमारा समर्थन करें।”

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।














बड़ा आमदा में कील्हान प्रमंडल पान तांती समाज की बैठक, जनवरी 2026 में पारिवारिक मिलन सह वन भज आयोजन का निर्णय

खरसावां प्रखंड अंतर्गत बड़ा आमदा में कील्हान प्रमंडल पान तांती समाज को एक महत्वपूर्ण बैठक खरसावा,कुचाई शाखा के अध्यक्ष निरंजन तांती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक वर्ष की तरह आगामी 2026 जनवरी माह के अंदर स्वजातियों का पारिवारिक मिलन समारोह सह वन भज का आयोजन होगा। इस दौरान बताया गया कि पिछले दोनों पान तांती समाज के ही खरसावा के एक युवक का विवाह समान गुस्टि के चक्रधरपुर के युवती से पारिवारिक रजामंदी से हुआ है समान गुस्टि में विवाह की समाज के नीति नियम रीति रिवाज व परंपरा के विरुद्ध माना गया है। 





इस बैठक में सभी ने निंदा की किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उमाकांत दास, रामचंद्र दास, जगदीश कुमार दास, निरंजन दास, देवीलाल तांती, सुरेंद्र दास, लालू तांती, अनुज कुमार दास, सुशील दास, शरद कुमार पान, गौरी तांती, लक्ष्मी तांती, नागेंद्र तांती, कालीचरण पान, महेंद्र तांती, रोशन तांती, बिनसेन तांती, शिल्पा दास, लक्ष्मी तांती, चंपा देवी सहित काफी संख्या में पान तांती समाज के लोग उपस्थित थे।










चांडिल में स्पीड ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण: टाटा–रांची NH पर दो कारों की जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा–रांची नेशनल हाईवे स्थित चीलगू के पास सोमवार सुबह को दो कारों की आमने-सामने खतरनाक टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क के दोनों दिशाओं में जा गिरे। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।



स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारें रांची की ओर से आ रही थीं। नेशनल हाईवे पर मौजूद स्पीड ब्रेकर को देखकर आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही दूसरी कार ब्रेक लगाने की कोशिश करते हुए भी रफ्तार कम नहीं कर सकी और आगे वाले वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक कार का आगे का हिस्सा और दूसरी कार का पीछे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना पाकर चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना जांच कर रही है।

राहगीरों का कहना है कि इस मार्ग को वन-वे बनाने के बाद से दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ी है। पिछले एक साल से शहरबेड़ा का पुलिया का निर्माण कार्य कारण, रोड़ को वनवे किया गया है जिसके कारण रोजाना किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क सुधार कार्य पूरा कराने और स्पीड ब्रेकर की उपयुक्त व्यवस्था करने की मांग की है।











गम्हरिया के कमलपुर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 31 पेटी विदेशी शराब जब्त, सरायकेला उत्पाद विभाग की विशेष छापामारी

सरायकेला–खरसावाँ: उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 23.11.2025 को गम्हरिया थाना अंतर्गत ग्राम कमलपुर में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान संचालित किया गया।





अभियान के दौरान राजू कैबेर्तो, पिता जवाहरलाल कैबेर्तो के मकान में अवैध रूप से संग्रहित 31 पेटी विदेशी शराब (Empyreal Gold, Royal Stag, No.1, B7) बरामद की गई। साथ ही मौके से एक हीरो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।

संबंधित संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत वाद दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण रोकथाम हेतु नियमित छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

छापामारी दल :

▪️ अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, आदित्यपुर अंचल

▪️ सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद

▪️ बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल

▪️ रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल

▪️ अन्य गृह रक्षक बल के सदस्य



Breaking