जमशेदपुर: आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भारत मंडपम में आयोजित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के 12वें अधिवेशन में हिंदू रतन राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर, बारीडीह विजया गार्डन निवासी डॉ. रानी ठाकुर को यह सम्मान दिया गया।
डॉ. ठाकुर वर्तमान में भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सहकारिता प्रकोष्ठ की सह-संयोजक हैं। उन्हें सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया।
सम्मान वितरण संत परमहंस श्री श्री 108 डॉ. सदानंद जी महाराज, संत मधुकर रामायनी वीरेंद्र जी, अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत विष्णु दास जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील सरावगी द्वारा किया गया। समारोह के दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से पूरा हॉल गूंज उठा।
अधिवेशन में प्रभु श्री राम और गौ माता की आकृति भारतीय मुद्रा पर अंकित करने, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने और हिंदू राष्ट्र संबंधी प्रस्ताव भी पारित किए गए। दो सत्रों में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले सत्र में संतों एवं प्रबुद्धजनों का बौद्धिक हुआ तथा दूसरे सत्र में सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का समापन राहुल गोयल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।



































