Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 24 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-सरकार आपके द्वार शिविर में 3 पंचायतों के लोगों को मिला योजनाओं का लाभ.......

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की खण्डामौदा पंचायत में सोमवार को आस पड़ोस के तीन पंचायत मिलाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. इस दौरान खण्डामौदा, सांड्रा व गामारिया पंचायत का शिबिर लगाया गया.अतिथि के रूप में 20 सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्रा व लम्बोदर कुंवर उपस्थित रहे. इस अबसर पर आशीत मिश्रा ने कहा सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है—योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब लोगों को कार्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा,सरकार खुद उनके गाँव, उनके द्वार तक पहुँच रही है.आज कई परिवारों को तत्काल योजनाओं का लाभ मिला. मौके पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजा राम मुंडा, मुखिया पंचानन मुंडा,

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking