आदित्यपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी और छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है। रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी और मोबाइल छिनतई की वारदातें सामने आईं।
पहली घटना रविवार सुबह की है, जब कल्पनापुरी से सटे श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मुख्य एंट्री गेट के पास एक व्यक्ति का मोबाइल राह चलते छीन लिया गया। पीड़ित के अनुसार आरोपी पहले से रेकी कर रहा था और अचानक मौका देखकर मोबाइल झपटकर मुस्लिम बस्ती की ओर भाग गया। मोबाइल छिनतई की यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के समय आरोपी के साथ एक और युवक भी मौजूद था, जो उसके पीछे-पीछे चल रहा था।
दूसरी वारदात शाम 5 बजे के करीब हरिओम नगर से सटे शांति नगर गृह निर्माण सहकारी समिति क्षेत्र में हुई, जहां दो चोरों ने दो अलग-अलग घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। एक घर में अलमीरा से आभूषण निकालते समय घरवालों की नजर पड़ने पर शोर मच गया। हड़बड़ी में एक चोर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा चोर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसे आदित्यपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
इधर, घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि शांति नगर में हुई चोरी मामले में घर वालों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की जा रही है। जबकि मोबाइल छिनतई मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द गिरफ्तारी होगी।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें