Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 24 नवंबर 2025

ईचागढ़ बालू कांड में बड़ा विस्फोट MLA सबिता महतो पर भी आरोप; तरुण महतो की पत्नी बोलीं: “मिलीभगत से मेरे पति को फँसाया, प्रशासन ने की बर्बरता”

सरायकेला: जीएलकेएम जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में उठाए कई सवाल; 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरने की घोषणा, जिले के ईचागढ़ थाना अंतर्गत हाल ही में हुए बालू प्रकरण मामले में अब नया मोड़ आ गया है। तरुण महतो की पत्नी आगे आकर पूरे मामले पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। उन्होंने खुलकर कहा कि प्रशासन, स्थानीय नेताओं और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से उनके पति को साजिशन फँसाया गया है।

पीड़िता ने MLA सबिता महतो को भी ओपन चैलेंज देते हुए कहा कि यह पूरा मामला एक सेट–अप है और प्रशासन ने उनके पति के साथ अत्यंत बर्बरता की है।

पीड़िता का बयान: “मेरे पति बेगुनाह हैं। सबने मिलकर उन्हें फँसाया है। गिरफ्तारी के दौरान प्रशासन ने अमानवीय व्यवहार किया। इसकी निष्पक्ष जांच ही सच सामने लाएगी।”







इधर, जीएलकेएम के जिला अध्यक्ष ने भी प्रेस वार्ता कर कई अहम मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कार्रवाई की गई, वह संदिग्ध है और पूरी जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि 25 नवंबर को उपायुक्त कार्यालय में शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा, जिसमें सच के समर्थन में सभी लोगों से भागीदारी की अपील की गई है।

जीएलकेएम नेता ने पत्रकारों के सामने कहा

“हम सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। 25 नवंबर को होने वाले शांतिपूर्ण धरने में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर हमारा समर्थन करें।”

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराने की संभावना है।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking