Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 24 नवंबर 2025

सरकार आपके द्वार योजना की तिथि में बदलाव से लाभुकों में नाराज़गी

Adityapur: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *"सरकार आपके द्वार"* की तिथि में अचानक किए गए बदलाव से लाभुकों में व्यापक नाराज़गी देखने को मिल रही है। यह कार्यक्रम पहले 18 नवंबर 2025 से शुरू होना था, जिसकी तैयारी लाभुकों ने पहले से कर रखी थी, लेकिन अब इसे 21 नवंबर 2025 से प्रारम्भ किया गया है।


लाभुकों का कहना है कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने अपने कई ज़रूरी कार्य स्थगित कर दिए थे, लेकिन तिथि बदलने से उन्हें अतिरिक्त प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। इसके अलावा कई लाभुकों में यह भी चिंता की तिथि बदलने से कहीं आवश्यक प्रपत्र और अन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध नहीं हो पाएगी |

सूत्रों के अनुसार, पिछले शिविरों में कई स्थानों पर शिकायतें मिली थीं कि शिविर के कुछ कर्मियों द्वारा प्रपत्रों को लाभुकों को मोटी रकम लेकर बेचा जा रहा था। जबकि सभी प्रपत्रों पर स्पष्ट रूप से *“निःशुल्क”* लिखा हुआ है। शिकायतों के बाद कई जगह प्रपत्र बेचने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी।

इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेविका एवं वार्ड 17 की पूर्व पार्षद ने सभी जिलों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे शिविरों का स्वयं निरीक्षण करें, ताकि व्यवस्था पारदर्शी रहे और लाभुक संतुष्ट हों। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से *"सरकार आपके द्वार"* कार्यक्रम को सफलता मिलेगी।


वार्ड 17 में यह शिविर 02 दिसंबर 2025 (मंगलवार) सुबह 10 बजे **प्रभात पार्क स्थित सामुदायिक भवन** में आयोजित किया जाएगा। पूर्व पार्षद ने अधिक से अधिक लाभुकों से शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।

---


शिविर में मिलने वाली मुख्य योजनाएँ**


* वृद्धा पेंशन

* विधवा पेंशन

* दिव्यांग पेंशन

* मइयां योजना पहचान पत्र

* राशन कार्ड

* ट्रेड लाइसेंस

* किसान कार्ड

* पशुपालन से संबंधित योजनाएँ

* मत्स्य पालन योजनाएँ

* होल्डिंग टैक्स

* पेयजल कनेक्शन लाइसेंस

* जन्म-मृत्यु निबंधन

* दाखिल-खारिज प्रपत्र

* प्रधानमंत्री आवास योजना

* शिक्षा से संबंधित योजनाएँ

* मनरेगा श्रमिक कार्ड

* अन्य विभागीय योजनाएँ


---

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking