सरायकेला–खरसावाँ: उपायुक्त, सरायकेला–खरसावाँ श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला के पर्यवेक्षण में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 23.11.2025 को गम्हरिया थाना अंतर्गत ग्राम कमलपुर में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान राजू कैबेर्तो, पिता जवाहरलाल कैबेर्तो के मकान में अवैध रूप से संग्रहित 31 पेटी विदेशी शराब (Empyreal Gold, Royal Stag, No.1, B7) बरामद की गई। साथ ही मौके से एक हीरो मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।
संबंधित संचालक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत वाद दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
उत्पाद अधीक्षक, सरायकेला ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण रोकथाम हेतु नियमित छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
छापामारी दल :
▪️ अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक, उत्पाद, आदित्यपुर अंचल
▪️ सौदागर पंडित, सहायक अवर निरीक्षक, उत्पाद
▪️ बरियार हेंब्रम, गृह रक्षक बल
▪️ रंजीत कुमार, गृह रक्षक बल
▪️ अन्य गृह रक्षक बल के सदस्य









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें