Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 8 नवंबर 2025

टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच की स्वर्ण जयंती सफलतापूर्वक संपन्न

जमशेदपुर, 7 नवंबर 2025 - टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच की स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 7 नवंबर 2025 को जमशेदपुर के युनाइटेड क्लव के 'द ग्रांड' में किया गया। इस अवसर पर बैच के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा किया और टाटा स्टील के साथ अपने जुड़ाव को याद किया।


समारोह में बैच के सदस्यों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। टाटा स्टील के ट्रेड अप्रेंटिस 1975 बैच के सदस्यों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि टाटा स्टील में उनका कार्यकाल उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और उन्होंने कंपनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर भी लोगों का उत्साहपूर्ण ब्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा। सभी लोग पुरे मौज मस्ती के साथ अपने पुराने दिनों को याद कर रहे थे। इस अवसर पर बैच के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “स्वर्ण जयंती” का स्मृति चीन्ह (मोमेन्टो) दे कर सम्मानित किया गया।






बहरागोड़ा सीएचसी में सेवानिवृत्त एएनएम का भावुक विदाई समारोह आयोजित

बहरागोड़ा सीएचसी पर सेवानिवृत्त एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा एवं मीना कुमारी का भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जबकि शुक्रवार को बहरागोड़ा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू के अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुई। दोनों एएनएम को सीएचसी परिवार की ओर से सम्मानित किया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उपहार देकर विदाई दी। लक्ष्मीप्रिया बेरा ने अपने सेवाकाल में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीएचसी प्रभारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्यो की सराहना की। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने वस्त्र,छाता सहित अन्य सामान एवं बुके देकर विदाई की। इस दौरान पूरा माहौल भावुक बना रहा।





सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पर तैनात एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा एवं मीना कुमारी 31 ओक्टुबर को सेवानिवृत्त हो गई। इसको लेकर अस्पताल पर विदाई समारोह का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने एएनएम को नम आंखों से विदाई दिया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एएनएम वर्ष 1986 को स्वास्थ्य सेवा में अपना एएनएम के पद पर पदग्रहण किए थे। वे दोनों क्षेत्र में 38 वर्ष तक सेवा दिए हैं। साथ ही उनके विभागीय ड्यूटी और दिनचर्या काफी प्रशंसा पदाधिकारियों ने किया। सीएचसी प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। कर्मचारी जिस दिन नौकरी में आता है उसी दिन उसके सेवानिवृत होने की तिथि भी निश्चित हो जाती है। सेवानिवृत्त एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा ने सेवाकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों व सहयोगियों के द्वारा दिये गए हर तरह के सहयोग के अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर बहरागोड़ा सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश चौधरी,डॉक्टर सुपर्णा नायक, बड़ाबाबू कालीपद देहुरी,लेब टेक्नीशियन दिनेश घोष, एएनएम अर्चना बाहुटी,पंकज महतो समेत अन्य सीएचसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।






गुड़ाबंदा के सिंहपूरा फुटबॉल मैदान में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तथा सांसद विद्युत वरण महतो का जनसभा, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील

गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपूरा फुटबॉल मैदान में आज भाजपा की भव्य चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद विद्युत बरण महतो सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए. उपस्थित अतिथियों को मंच पर अंगवस्त्र तथा पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. जनसभा में “फिर एक बार—कमल सरकार” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।जनसभा में भारी संख्या में जनता की उपस्थिति ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि इस बार घाटशिला में कमल ज़रूर खिलेगा। 



पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।बताया गया भाजपा का असली बल हमारे कार्यकर्ता हैं, जिनकी मेहनत और समर्पण से ही भाजपा की जीत सुनिश्चित है.सभी अतिथियों द्वारा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जीत दिलाने के लिए बल दिया गया.

बताया गया की हेमन्त सरकार ने गुड़ाबांदा के विकास की घोर उपेक्षा की है. गुड़ाबांदा में डिग्री कॉलेज ना होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए घाटशिला और जमशेदपुर जाना पड़ता है. स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को छोटी- मोटी बीमारियों के इलाज कराने के लिए भी ओड़िशा जाना पड़ता है.

स्वर्णरखा नदी के तट पर अवस्थित गांवों में भी सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. झामुमो गठबंधन सरकार ने 6 वर्षों के दौरान गुड़ाबांदा में 1 भी उद्योग स्थापित कर ना सकी. सरकार का विकास में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. रोजगार के अभाव में इस क्षेत्र के युवा दक्षिणी भारत के राज्यों की ओर पलायन करने के लिए विवश हैं. लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मतदान करने की अपील की.






खरसावां में विभिन्न विद्यालय के शिक्षको की हुई मासिक गुरुगोष्ठी, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का ऑनलाईन प्रमाण पत्र समर्पित करने का निर्देश, शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें-बीईईओ

खरसावां प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी की अध्यक्षता मे आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, मध्य विद्यालय गागुडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुडांगदा खरसावां आदि संकुल स्तरीय सरकारी शिक्षक व शिक्षिकाओं का नंवबर माह का मासिक गुरु गोष्टी आयोजित की गई।बैठक में बीइईओ श्री जोशी ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। मध्यान भोजन योजना का संचालन सही तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।





स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए हमें स्कूलों के बारे में अपनी परम्परागत राय को बदलना होगा। इस दौरान कुल छात्र संख्या के विरूद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ऑनलाईन कर प्रमाण पत्र समर्पित करने, विकसित भारत बिल्डेथन-2025 के तहत रजिस्ट्रेशन की स्थिति अवगत कराने, प्रतिदिन एमडीएम एसएमएस तथा ई विद्या वाहिनी में छात्रों उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने,एमडीएम एवं एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्टुबर 2025 एवं प्रोजेक्ट रेल एवं प्रोजेक्ट इंपेक्ट प्रतिवेदन एवं चर्चा करने, एम.डी.एम. के तहत तिथि भोजन, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-2026 निःशुल्क पोषाक हेतु वर्ग 3 से 8 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, टी.एन.ए. प्रशिक्षण हेतु चर्चा, जनजातिय गौरव दिवस में लिंक में भरने की स्थिति, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने, वीरगाथा 5.0 में रजिस्ट्रेशन के संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बीइईओ संजय कुमार जोशी, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विधालयो के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे।








Breaking