Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 नवंबर 2025

गुड़ाबंदा के सिंहपूरा फुटबॉल मैदान में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तथा सांसद विद्युत वरण महतो का जनसभा, भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील

गुड़ाबांधा प्रखंड के सिंहपूरा फुटबॉल मैदान में आज भाजपा की भव्य चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो और सांसद विद्युत बरण महतो सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए. उपस्थित अतिथियों को मंच पर अंगवस्त्र तथा पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. जनसभा में “फिर एक बार—कमल सरकार” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।जनसभा में भारी संख्या में जनता की उपस्थिति ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि इस बार घाटशिला में कमल ज़रूर खिलेगा। 



पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह और जोश से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि घाटशिला उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है।बताया गया भाजपा का असली बल हमारे कार्यकर्ता हैं, जिनकी मेहनत और समर्पण से ही भाजपा की जीत सुनिश्चित है.सभी अतिथियों द्वारा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जीत दिलाने के लिए बल दिया गया.

बताया गया की हेमन्त सरकार ने गुड़ाबांदा के विकास की घोर उपेक्षा की है. गुड़ाबांदा में डिग्री कॉलेज ना होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए घाटशिला और जमशेदपुर जाना पड़ता है. स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को छोटी- मोटी बीमारियों के इलाज कराने के लिए भी ओड़िशा जाना पड़ता है.

स्वर्णरखा नदी के तट पर अवस्थित गांवों में भी सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है. झामुमो गठबंधन सरकार ने 6 वर्षों के दौरान गुड़ाबांदा में 1 भी उद्योग स्थापित कर ना सकी. सरकार का विकास में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. रोजगार के अभाव में इस क्षेत्र के युवा दक्षिणी भारत के राज्यों की ओर पलायन करने के लिए विवश हैं. लोगों से राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ मतदान करने की अपील की.






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking