बहरागोड़ा सीएचसी पर सेवानिवृत्त एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा एवं मीना कुमारी का भावुक विदाई समारोह आयोजित किया गया। जबकि शुक्रवार को बहरागोड़ा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर उत्पल मुर्मू के अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित हुई। दोनों एएनएम को सीएचसी परिवार की ओर से सम्मानित किया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उपहार देकर विदाई दी। लक्ष्मीप्रिया बेरा ने अपने सेवाकाल में मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सीएचसी प्रभारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्यो की सराहना की। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने वस्त्र,छाता सहित अन्य सामान एवं बुके देकर विदाई की। इस दौरान पूरा माहौल भावुक बना रहा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पर तैनात एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा एवं मीना कुमारी 31 ओक्टुबर को सेवानिवृत्त हो गई। इसको लेकर अस्पताल पर विदाई समारोह का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने एएनएम को नम आंखों से विदाई दिया। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों एएनएम वर्ष 1986 को स्वास्थ्य सेवा में अपना एएनएम के पद पर पदग्रहण किए थे। वे दोनों क्षेत्र में 38 वर्ष तक सेवा दिए हैं। साथ ही उनके विभागीय ड्यूटी और दिनचर्या काफी प्रशंसा पदाधिकारियों ने किया। सीएचसी प्रभारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि विदाई एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। कर्मचारी जिस दिन नौकरी में आता है उसी दिन उसके सेवानिवृत होने की तिथि भी निश्चित हो जाती है। सेवानिवृत्त एएनएम लक्ष्मीप्रिया बेरा ने सेवाकाल के दौरान विभाग के अधिकारियों व सहयोगियों के द्वारा दिये गए हर तरह के सहयोग के अपना आभार प्रकट किया। इस मौके पर बहरागोड़ा सीएचसी के पूर्व प्रभारी डॉक्टर ओमप्रकाश चौधरी,डॉक्टर सुपर्णा नायक, बड़ाबाबू कालीपद देहुरी,लेब टेक्नीशियन दिनेश घोष, एएनएम अर्चना बाहुटी,पंकज महतो समेत अन्य सीएचसी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें