Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 नवंबर 2025

बाहरागोड़ा:-शामडिंगा गांव के फुटबॉल मैदान में भगबान बिरसा मुंडा क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बाहरागोड़ा:-बाहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खेडुआ पंचायत अंतर्गत शामडिंगा गांव के फुटबॉल मैदान में भगबान बिरसा मुंडा क्लब द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांव के 16 फुटबॉल टीम भाग लिए. जबकि शनिवार को उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर युबा भजपा नेता ऋषि सारंगी उपस्थित थे. उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल पर किक मार कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.ऋषि सारंगी को कमेटी के द्वारा माला तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.आज के खेल में प्रथम प्रतियोगिता धानगोरी एफ सी वनाम पश्चिम बंगाल नरदा एफ सी के बिच उद्घाटन मैच खेला गया.जिसमें धानघोरी ने जीत हासिल किया.प्रतियोगिता के फाइनल मैच रबीवार को खेला जाएगा. इस अवसर पर भाजपा नेता श्री सारंगी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं हैं सभी युवा वर्ग नशा से दूर होकर फुटबॉल खेल के पति अपना मन लगाएं.मौके पर शक्ति सिंह मुंडा,नरेंद्र सिंह, राजकिशोर मुंडा, सुमन सिंह, कार्तिक मुंडा, शत्रुगण सिंह, भोला हसदा,बिकास सिंह,संजय मुंडा आदि समेत कई सदस्य प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking