सरायकेला।चक्रधरपुर रेल मंडल के महत्वपूर्ण रेलखंडों में यात्रियों की बढ़ती समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने रेलवे मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थिति सुधार की मांग की है। यात्रियों ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में क्षेत्र में रेलसेवा तो बढ़ी है, लेकिन लेट-लतीफी, सफाई व्यवस्था, भीड़भाड़ और पर्याप्त सीट उपलब्ध न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि चक्रधरपुर–टाटानगर रेलखंड से रोजाना हजारों मजदूर, छात्र, व्यापारी एवं आम यात्री आवाजाही करते हैं, लेकिन कई ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच की संख्या कम होने से यात्रियों को मजबूरी में ओवरलोडेड डिब्बों में यात्रा करनी पड़ती है। कई बार ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों विलंब होती हैं, जिससे यात्रियों को आर्थिक और मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।



































